शहीद मेजर विभूति की पत्नी ने जीता हिंदुस्तान का दिल

0

Pulwama Encounter में शहीद हुए देहरादून मेजर के मेजर विभूति की पत्नी ने मुश्किल समय में अपने पति और देश के नाम जो संबोधन दिया वो वाकई प्रेरणा की एक मिसाल है। उन्होंने पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया है|

Pulwama Attack के बाद एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के मेजर विभूति ढोंडियाल की पत्नी ने मुश्किल समय में भी गजब की हिम्मत दिखाई। उन्होंने अपने शहीद पति के नाम दिल जीतने वाला संदेश दिया है। मेजर की पत्नी नीतिका ने कहा, ‘मुझे सच में गर्व है। हम सभी आपको प्यार करते हैं। जैसा प्यार आप सभी से करते हैं वो वाकई पूरी तरह से अलग है क्योंकि आपने जिन लोगों को आप कभी जानते भी नहीं थे उनके लिए आपने जान कुर्बान कर दी।’ उल्लेखनीय है कि सोमवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में मेजर को गोली लगी थी, जिसके बाद उनका निधन हो गया।

अंतिम सांस तक प्यार करूँगी :
उन्होंने कहा, ‘आप वाकई बेहद बहादुर इंसान हैं। आपके जैसे इंसान का मेरा पति होना सौभाग्य की बात है। मैं अपनी अंतिम सांस तक आपसे प्यार करूंगी। मैं अपना जीवन आपको समर्पित करती हूं। आपका जाना दुखद है लेकिन आप हमेशा मेरे आसपास रहेंगे।’
नीतिका ने देश के लोगों को भी संबोधित किया और कहा,

देश से भी की अपील :
‘मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि सहानुभूति रखने की बजाए मजबूत बनें क्योंकि वो शख्स हमारी तुलना में बेहद बड़ी जिम्मेदारी के साथ खड़ा था। उस शख्स को सलाम करते हैं। जय हिंद।’ आपको बता दें कि नीतिका और मेजर ढोंडियाल की महज डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। ऐसे में उनका यह जज्बा देशवासियों के लिए प्रेरणा की मिसाल है। अपने पति को विदाई के दौरान जब नितिका ने पति को फ्लाइंग किस कर आई लव यू कहा और सलामी दी। उनका यह वीडियो जिसने भी देखा उसकी आंखें छलक गईं।

Exit mobile version