केदारनाथ मंदिर के लिए नया मार्ग तैयार करने में जुटा लोक निर्माण विभाग

0
70
over rating in kedarnath

देहरादून। केदारनाथ मंदिर के लिए एक नए मार्ग का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। यह नया मार्ग गरुड़चट्टी से केदारनाथ मंदिर तक जाएगा और लगभग एक किलोमीटर छोटा होगा। इस नए मार्ग के निर्माण से केदारनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और विकल्प मिलेगा। इससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें: दुखती रग छेड़ता ये गीत बना चर्चा का विषय,युवाओं को अब नेपाल का सहारा।

 

वर्तमान में गौरी कुंड- वर्तमान में चारधाम में एक श्री केदार धाम में श्रद्धालु भीमबली- लिंचोली होते हुए केदारनाथ धाम जा रहे हैं। अब लोक निर्माण विभाग गरुड़चट्टी से मंदिर के लिए एक और मार्ग को तैयार करने में जुटा है। बता दें, यह जो मार्ग तैयार हो रहा है वह पुराना मार्ग है जो कि वर्ष- 2013 में आई भीषण आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार पुराने मार्ग के तहत करीब पांच साल पहले भीमबली से गरुड़चट्टी तक के मार्ग को ठीक कर लिया गया था, अब गरुड़चट्टी से मंदिर तक करीब आठ किमी मार्ग बनाने का काम चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें: 8 दिसंबर को होगी UKSSSC की यह लिखित परीक्षा।

 

धाम का पुराना मार्ग 

गरुड़चट्टी पर धाम का पुराना मार्ग था, उसे शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। मार्ग के तैयार होने से केदारनाथ धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं के पास एक और विकल्प मिल जाएगा। साथ ही साथ यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी। यह मार्ग तुलनात्मक तौर पर थोड़ा छोटा होगा, इस मार्ग में स्थानीय लोगों को समान ढुलाई में भी सुविधा मिलेगी। जिस मार्ग से अभी यात्रा चल रही थी, वह आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ था, उसे भी पुराने स्वरूप में लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए भी लगातार कार्य चल रहा है। जब तक बर्फ नहीं गिरती है तब तक निर्माण कार्य चलेगा।

– मुकेश परमार, अधीक्षण अभियंता नवम वृत्त, लोनिवि

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की फिल्मों को नहीं मिलते दर्शक,फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट।

 

बता दें, नए मार्ग को बननाने के लिए पहाड़ी को काटकर करीब तीन मीटर चौड़ाई में मार्ग को बनाने को लेकर काम किया जा रहा है। साथ ही यह मार्ग मंदिर के पास पुराने मंदाकिनी के पास पुल पर जुड़ जाएगा। यह मार्ग वर्तमान मार्ग है, उसकी तुलना में एक किमी छोटा होगा।