अजय सोलंकी और माही रावत इन दिनों अपने नए गीत ‘Gori fannar को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, हिमाद्री फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से उनके नए गीत का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस उनके इस नए गीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं l
यह भी पढ़े : लोगों को खूब पसंद आ रहा दहेजलोभियों पर चोट करता गीत, आप भी सुने
जी हां आपके पसंदीदा यूट्यूब चैनल हिमाद्री फिल्म्स द्वारा उनके ऑफिसियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल से ‘Gori fannar ‘ गीत का प्रोमो जारी किया गया था, जारी हुए २० सेकेंड के प्रोमो में अजय और माहि की जोड़ी ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ाया हुआ है l वही जारी पोस्टर में दिखी कुमाऊं के चर्चित गायक नीरज चुफाल की तस्वीर ने दर्शकों को इन्तजार करने पर विवश कर दिया है l
यह भी पढ़े : लड़की के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, मां ने लगाया नरसिंह देवता
अजय सोंलकी का नाम हिलीवुड जगत के हिट कलाकारों की लिस्ट में शामिल है,और अब इनके साथ उभरती कलाकारा माहि रावत नजर आने वाली है तो जरा सोचिए की एक बार पुनः बेहतरीन जोड़ी स्क्रीन पर कहर ढाने को तैयार है l इसी के साथ आपको बात दें कि Chirag Negi के लिखें इस गीत में आपको Sailendra Sailu के तड़कते भड़कते संगीत में Subhash Pandey की खनकती हुई रिधम सुनने को मिलेगी l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।