उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत देवभूमि की सभ्यता एवं संस्कृति को दर्शाने का काम करता है।इसी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्दन में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को पदमश्री से नवाजा गया,लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को गढ़रत्न की उपाधि प्राप्त हुई,लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से उत्तराखंड की संस्कृति फिर एक बार धूमिल हुई है,यहाँ के एक फिल्म निर्माता ने उत्तराखंड के कलाकार आकाश नेगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पढ़ें ये खबर: यूट्यूब पर सुपरहिट हुई ‘कन्यादान’ अब तक लाखों दर्शकों ने देखी।
बीते दिन सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के फिल्म निर्माता गोपाल गिरी गुसाईं ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के अभिनेता आकाश नेगी बंटी पर ये आरोप लगाए हैं कि उन्होंने तय समय पर शूटिंग के लिए मना कर दिया जिससे उनका आर्थिक और समय का भी नुकसान हुआ है।गोपाल गुसाईं की पोस्ट का लिंक साझा किया है आप यहाँ देख सकते हैं।
गोपाल गुसाईं पोस्ट:https://www.facebook.com/singergopal.gusain.3/posts/1176128656489142
पढ़ें ये खबर: रंग बसंती वीडियो में होली के रंगों में रंगे सौरव अनिशा,देखिए वीडियो।
अपनी पोस्ट में निर्माता गोपाल गुसाईं ने आकाश नेगी बंटी पर ये आरोप लगाए हैं कि उन्होंने शूटिंग के दिन ही काम करने से मना कर दिया जबकि उनकी बात पहले से ही तय थी कि 15 मार्च को गीत की शूटिंग होनी है,ठीक मौके पर मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार आकाश नेगी ने शूटिंग करने से मना कर दिया।निर्माता ने गीत के लिए निर्देशक अजय भारती को चुना था पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि अजय भारती ने शूटिंग से जुडी सामग्री भी खरीद ली थी और गाडी की बुकिंग,डांस ग्रुप को भी पेमेंट कर चुके थे लेकिन आकाश के मना करने से सबकुछ चौपट हो गया,इस संबंध में अजय भारती ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आकर कई बातें कहीं।और ऐसे कलाकारों का बहिष्कार करने की भी बात कही।
पढ़ें ये खबर: नेगी दा के होली गीत से रंगो का उत्सव हुआ शुरू,दर्शक बोले तारीफ को शब्द नहीं।
अजय भारती लाइव वीडियो। https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=290715349854129&id=100067469987170
मामले को तूल पकड़ता देख आकाश नेगी ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है,जिसमें उन्होंने यह बात स्वीकार की है कि शूटिंग को लेकर निर्माता गोपाल गुसाईं से उनकी बात हुई 11 तारिख को हुई थी जिसमें 15 मार्च को गीत की शूटिंग होना तय हुआ था वहीँ अभिनेता ने सफाई देते हुए यह लिखा है कि निर्माता ने इस दौरान कोई संपर्क नहीं किया और रात को अचानक से फोन किया कि आप तैयार हैं कल के लिए तो मैं एकदम से कैसे तैयारी करता साथ ही आकाश ने भी इस बात का जिक्र किया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया जा रहा है और ऐसे निर्माताओं एवं निर्देशकों के साथ काम नहीं करेंगे जो कलाकारों की इज्जत नहीं करते।
आकाश नेगी पोस्ट:https://www.facebook.com/permalink.php? =3136076053378106&id=100009272266150
पढ़ें ये खबर: शिल्की मेरी छा वीडियो बना लाखों दर्शकों की पसंद,कलाकारों का कॉमेडी अंदाज आया नजर।
उत्तराखंड फिल्म जगत में ऐसे मामले कम ही सामने आते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के मामलों से उत्तराखंड संगीत जगत की छवि जरूर ख़राब होती है जिससे भविष्य में आने वाले नए कलाकारों का मनोबल जरूर टूटेगा,अन्य ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।