प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत

0

कहा जाता है कि संगीत ऐसा माध्यम है जिससे किसी का भी दिल जीता जा सकता है, कुछ ऐसा ही उत्तराखंड की मशहूर गायिका प्रियंका महर ने किया है, मधुर आवाज वा बेहतरीन अदाकारी की धनि प्रिंयका महर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, जिन्होंने न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि हिंदुस्तान के करोड़ों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई, हालात ऐसें हैं कि अब जब प्रियंका अपना कोई गीत सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो वो देखते ही देखते वायरल होने लगता है, ऐसा ही कुछ उनके नए गीत Rangili Pichhodi को लेकर भी देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: बीड़ी के चक्कर में हुआ गृह क्लेश, वायरल वीडियो के मजे ले रहे लोग

PR FILMS के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज उनका यह गीत आज ही दर्शकों के बीच जारी किया गया है, अब आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाएं कि महज कुछ ही घंटों में इस गीत को इतनी बार देखा गया है जो आंकड़ा अपने आप में हैरान कर देगा वाला है, इतना ही नहीं सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेफॉर्म पर भी लोगों द्वारा इस गीत पर रिल्स, शॉट्स बनाए जा रहे हैं, जो काफी वायरल भी हो रहे हैं,Pradeep Khuded का लिखा यह गीत है, जिसमें प्रिंयका के साथ मेल आवाज आपको विशाल शर्मा की सुनने को मिलेगी, जिसका संगीत भी विशाल द्वारा क्रिएट किया गया है.

यह भी पढ़ें: ये है यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत, व्यूज देख आ जाएगा पसीना 

अगर आप प्रियंका महर के फैन हैं तो आपने देखा होगा कि वो अपने अधिकतर गीतों में कुमाऊ की पिछौड़ी को खूब फ्लॉन्ट करती हैं, जो उनके इस गीत में भी आपको देखने को मिलेगा, वीडियो में Neha Bhandari के साथ Sid Raturi लीड रोल में हैं, वीडियो के बीच में आपको Rongpaz के रैप का मजा भी मिलेगा, इस गीत के लिरिक्स काफी कैची है, जो इस गीत के वायरल होने की वजह बन रहे हैं, इसी के साथ आपको बता दें सैंडी गुसांई की डायरेक्शन वा कॉरियोग्राफी में इस गीत को फाइनल टच दिया गया है, जिसमें प्रोडक्शन की जिम्मेदारी  Prem Singh वा Rajender Bhatt ने संभाली है, गीत के बारे इतना जानकर आपका मन जरूर इसका वीडियो देखने को करेगा, तो बिना इंतजार करे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत का लुफ्त उठाएं

यहां लें रंगीली पिछोड़ी का अंदाज

https://youtu.be/47H9Tqam2XI

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version