शुभ घड़ी के लिए तैयार प्रियंका का मांगल गीत, वीडियों में दिखी खूबसूरत दुल्हनों की झलक

0

गढ़वाली गानों में फ्यूजन की बात करें तो प्रियंका मेहर का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका हमेशा दर्शकों के लिए कुछ खास और अलग लेकर आती हैं, जिसे अलग- अलग अंदाज में वे प्रस्तुत भी करती हैं, जिसे दर्शक भी खूब प्यार देते हैं, और अब उनका हाल ही में नया गीत ‘Maangal Ho‘ भी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जो कि एक बार फिर शोशल मीडिया में डिफरेंट स्टायल में पेश होने के चलते सुर्खियां बटोरने वाला है l 

यह भी पढ़े : रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘Pahadan Bana DJ Mein Nachali’ गीत, जानें क्या है खास बात

जी हां उत्तराखंड की जानी मानी गायिका प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) का  नया गीत ‘Maangal Ho‘ आज सुबह ही यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जो कि रिलीजिंग के बाद से ही  ट्रैंडिंग हो रहा है, और वजह गीत की फूल गढ़वाली स्टायल रहा है l जबरदस्त टायटल के साथ Sparsh Agarwal के संगीत से संगीतबद्ध हुए इस गीत को गायिका ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट के बैनर तले जारी किया है  l

यह भी पढ़े : हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल

Umesh Gusain के लिखें इस गीत में Abin Thomas की मिक्सिंग मास्टरिंग के साथ Parth Sahankar की मनमोह लेने वाली Fluet सुनने को मिली है l और में इस वीडिओ गीत की बात करूं तो यह गीत भी हमेशा की तरह महिलाओं पर रचा गया है जिसमें उत्तराखंड की ब्याह संस्कृति को भरपूर तरीके से दिखाया गया है l उत्तराखंड के पहाड़ों में लोगों का रहन सहन, उनके रीति रिवाज, संस्कृति काफी अलग हैं. पहाड़ में शुभ कार्य जैसे शादी, मुंडन, जनेऊ संस्कार, गणेश पूजा व अन्य होते तो हैं, लेकिन इन्हें अलग बनाते हैं पहाड़ के मांगलिक गीत. सभी शुभ कार्यों की शुरुआत इन्हीं मंगल अथवा मांगल गीतों से होती है,उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में आज भी शुभ कार्यों के दौरान इन मंगल गीतों को गाया जाता है. किसी भी मांगलिक कार्य में पंचनाम देवताओं को याद करने से ही इन मांगल गीतों की शुरुआत होती है. शादी के दौरान दुल्हन, दूल्हा के लिए भी कई सारे गीत होते हैं और दुल्हन को शुभकामनाएं देने का भी यह एक तरीका होता है l मांगल का अर्थ मंगलमय होना रहता है,वही गीत के वीडियों में प्रियंका ने उतराखंड की बहुत ही खूबसूरत ब्राइड्स और ग्रूम को एक साथ दिखाया  है l
यहां सुने गीत

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version