गढ़वाली गानों में फ्यूजन की बात करें तो प्रियंका मेहर का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका हमेशा दर्शकों के लिए कुछ खास और अलग लेकर आती हैं, जिसे अलग- अलग अंदाज में वे प्रस्तुत भी करती हैं, जिसे दर्शक भी खूब प्यार देते हैं, और अब उनका हाल ही में नया गीत ‘Maangal Ho‘ भी यूट्यूब पर रिलीज हो गया है जो कि एक बार फिर शोशल मीडिया में डिफरेंट स्टायल में पेश होने के चलते सुर्खियां बटोरने वाला है l
यह भी पढ़े : रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बना ‘Pahadan Bana DJ Mein Nachali’ गीत, जानें क्या है खास बात
जी हां उत्तराखंड की जानी मानी गायिका प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) का नया गीत ‘Maangal Ho‘ आज सुबह ही यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जो कि रिलीजिंग के बाद से ही ट्रैंडिंग हो रहा है, और वजह गीत की फूल गढ़वाली स्टायल रहा है l जबरदस्त टायटल के साथ Sparsh Agarwal के संगीत से संगीतबद्ध हुए इस गीत को गायिका ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट के बैनर तले जारी किया है l
यह भी पढ़े : हिलीवुड के ये कलाकार पहले दिखते थे ऐसे, अब इनकी तस्वीर देख पहचानना भी है मुश्किल