प्रियंका मेहर का ‘सुघड़ी नारी’ गीत हो रहा ट्रेंडिंग, आप भी देखें 

0
591
प्रियंका मेहर का सुघड़ी नारी गीत हो रहा ट्रेंडिंग, आप भी देखें 

उत्तराखंड की जानी मानी गायिका प्रियंका मेहर (Priyanka Meher) का का नया गीत ‘सुघड़ी नारी’ (Sughadi Naari) रिलीज हो गया है, जो यूट्यूब पर काफी ट्रैंडिंग हो रहा है, और रिलीजिंग के बाद से ही गीत ने यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज बटोर लिए हैं l

यह भी पढ़े इस जन्माष्टमी पर हिमाद्री फिल्म्स के बैनर तले होने जा रहा है यह ख़ास गीत रिलीज

गढ़वाली गानों में फ्यूजन की बात करें तो प्रियंका मेहर का नाम सबसे पहले आता है। प्रियंका हमेशा दर्शकों के लिए कुछ खास और अलग लेकर आती हैं, जिसे अलग- अलग अंदाज में वे प्रस्तुत भी करती हैं, जिन्हें दर्शक खूब प्यार देते हैं, और अब उनके हाल ही में रिलीज हुए उनके नए गीत ‘सुघड़ी नारी’ (Sughadi Naari) भी यूट्यूब पर धमाल मचाए हुए और बहुत कम समय में खूब व्यूज बटोरे जा रहा है l

यह भी पढ़े जानिए इंस्ट्राग्राम की क़्वीन कैसे मचा रही है अपनी रील्स से सोशल मीडिया में धमाल

आपको बता दें की प्रियंका मेहर ने अपने नए गीत को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के जरिए दर्शकों के बीच जारी किया गया है l जिसमें लिरिक्स Lyrics पवन गुरों Pawan Gurow और सुनील नाथ गोस्वामी( Sunil Nath Goswami)  लिखे गए है वही गीत में अपना बेहतरीन संगीत Music & Mix Master दीपक मेहर और UK Rapi Boy के द्वारा दिया गया है l

यह भी देखें अनिशा रांगड़ का गीत ‘कॉलेज औंदी स्कूटी मा’ मचा रहा है यूट्यूब पर धमाल

और में इस गीत की बात करूं तो यह गीत सुन्दर महिला के ऊपर लिखा गया है जिसमे वह सुन्दर महिला की तारीफ करती नजर आ रही जिसमे वह साथ साथ पहाड़ के सुन्दर नजारों की भी तारीफ करती नजर आ रही है l प्रियंका अपने इस खूबसूरत गीत के जरिए पहाड़ों में रह रही खूबसूरत महिलाओं के व्यक्तित्व को अपने स्वरों के माध्यम से और भी खूबसूरत बना रही जो की दर्शकों को ख़ासा पसंद आ रहा है, और गीत को सुनने के बाद दर्शक भी गीत के प्रति कमेंट बॉक्स में अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहें है l प्रियंका का यह गीत महिलाओं के असली जीवन को दर्शाता नजर आता है l 

यहाँ सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।