सोशल मीडिया पर कौनसा गीत कब लोगों के दिलों दिमाग पर क्लिक कर जाए, पता नहीं चलता कई बार गीत की कुछ लाइन भी इस कदर छु जाती हैं कि फिर उसे बार- बार सुनने के बाद भी फिर मन नहीं भरता, ऐसा ही कुछ इंडस्ट्री की मशहूर गायिका प्रियंका महर के हाल ही में रिलीज हुए गीत Rangili Pichhodi में भी देखने को मिला, जिस गीत ने कम समय में रिकॉर्डतोड़ व्यूज का आंकड़ा पार किया किया है l
यह भी पढ़े : जानिए उत्तराखंड लोकप्रिय फिल्म घरजवैं के कुछ रोचक किस्से
पहाड़ी गीतों में अक्सर आपने देखा होगा कि अधिकतर गीतों में पहाड़ी लड़कियों के अभूषण, पहनावे, घाघरी, नथ, पायल आदि का जिक्र देखने को मिल ही जाता है, आए दिन यहां रिलीज हो रहे गीतों में एक दो गीतों में यह जरूर देखने को मिलता है, इन गीतों की खासियत यह रहती है कि सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसे गीत खूब वायरल होते हैं, खासकर महिलाएं ऐसे गीतों पर जमकर झूमती दिखाई पढ़ती हैं, मशहूर गायिका प्रियंका महर के हाल ही में रिलीज हुए गीत Rangili Pichhodi के भी यही हाल देखने को मिले, जिस गीत ने मात्र कुमाऊ के पारम्पारिक परिधान पिछोड़ी के दम पर लाखों का आंकड़ा पार कर लिया है l
यह भी पढ़े : प्रदेश के इन शहरों में बनेगी टनल पार्किंग, पढ़े पूरी खबर
वही इस वीडियो गीत में कई उत्तराखंडी गीतों में अपने अभिनय के जलवे बिखेर चुकी नेहा भंडारी वा उनके साथ इंडस्ट्री के उभरते कलाकार सीड रतूड़ी की जोड़ी साथ देखने को मिली, वीडियो में नेहा ने अपने खूबसूरती वा सीड ने अपने अभिनय से इस वीडियो को और भी लाजवाब बनाया जिसको देखने के बाद कमेंट बॉक्स पे हर कोई उनके लिए अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं भी गीत को वायरल होने में साथ दे गया l PR FILMS के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गीत में गायिका प्रियंका के साथ मेल आवाज विशाल शर्मा की एकतरफा रही है जिसने Pradeep Khuded के लिखे इस गीत को रातों रात वायरल कर दिया है और जाते जाते गीत की खासमखास बात बताते चले तो , वीडियो के बीच में आपको Rongpaz के रैप का मजा भी रहा है जो इस गीत के वायरल होने की बड़ी वजह बना l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।