Priyanka Chopra दिखी देवी ‘मां काली’ की प्रिंट वाली जैकेट में,फैंस ने कहा-काली की भक्त।

0
450
Priyanka Chopra दिखी देवी ‘मां काली’ की प्रिंट वाली जैकेट में,फैंस ने कहा-काली की भक्त।

Priyanka Chopra ग्लोबल स्टार होने के साथ ही फैशन और लुक्स को लेकर भी मशहूर हैं. हाल ही में प्रियंका की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो हिंदुओं की देवी मां काली (Goddess Kali) की प्रिंट वाली जैकेट पहने नजर आ रही है.

यह भी पढे़ं: Sunny Leone का पति डेनियल के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखें.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ग्लोबल स्टार होने के साथ-साथ अपने फैशन और लुक्स को लेकर भी मशहूर हैं. यूं तो कई लोग प्रियंका चोपड़ा के लुक्स को फॉलो करते हैं. प्रियंका हर बार नए स्टाइल में फैशन की दुनिया में एक ट्रेंड लेकर आती हैं. हाल ही में प्रियंका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें वो निक जोनस का हाथ थामे नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में वो हिंदुओं की देवी मां काली की प्रिंट वाली जैकेट पहने नजर आ रही हैं.

यह भी पढे़ं:  एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन,आखिरी समय में लिखा पोस्ट-‘मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं…

प्रियंका ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया. यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में प्रियंका की पीठ दिख रही है. फोटो में प्रियंका ने रेड आउटफिट के साथ स्टॉकिग और पंप हील्स कैरी किए हैं. ऑफ रेड आफटफिट में सबका ध्यान उनकी जैकेट पर जा रहा है. जैकेट के बीचों-बीच देवी काली (Goddess Kali) का चेहरा बना हुआ है. वेस्टर्न ड्रेस को इंडियन टच देकर प्रियंका ने अपने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है.

यह भी पढ़ें: सिंगर Arijit Singh की मां अस्पताल में भर्ती,A-ब्लड ग्रुप के लिए मांगी मद्द।

जानकारी के मुताबिक प्र‍ियंका (Priyanka Chopra)  की इंटरनेशनल स्टाइल‍िस्ट क्रिस्ट‍िना एरलिच (Cristina Ehrlich) ने कुछ समय पहले एक्ट्रेस के फैशन सेंस पर बात की थी. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि प्रियंका को कोलाबोरेशन पसंद है और दिन के आधार पर वे अलग-अलग कपड़े पहनती हैं. उन्हें अर्बन स्ट्रीट व‍ियर पसंद है. वह बहुत वर्सेटाइल हैं. वे अलग-अलग स्टाइल के कपड़ों को अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं. सभी प्रियंका के स्टाइल को ग्लोबल स्तर पर पसंद करते हैं.

यह भी पढे़ं: टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लगी भारतीय सिंगर्स की फोटो,जानें कौन हैं वो सिंगर्स।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।