समधी समधन के प्यारे से रिस्ते का अहसास करता प्रीतम भरतवाण का नया गीत ‘जड़वान’ जो इन दिनों तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे पर राज कर रहा है, हर कोई इसी गीत में रंगमत दिखाई दे रहा है, देखते ही देखते यह गीत इतना वायरल हो गया कि मात्र कुछ ही दिनों में इसे देखने वालों की संख्या 1 मिलियन पार पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गीत कुशमा रिलीज़,नताशा के साथ खूब जमी सनोज की जोड़ी।
उत्तराखंड की संस्कृति को विश्व पटल तक ले जाने वाले प्रसिद्ध जागर सम्राट पद्मश्री डॉ० प्रीतम भरतवाण लगातार अपने गीतों के माध्यम से इसे बचाए हुए हैं, आज हम उनके उस गीत के बारे बात करेंगे जिसने रिलीज होने के कुछ ही दिनों में दर्शकों का बेशुमार प्यारा पाया जिसकी बदौलत इस गीत को देखने वालों की संख्या में भी भारी उछाल आया जो अमूमन पहाड़ी गीतों को लेकर कम ही देखा जाता है, उनका नया गीत जड़वान हाल ही में उन्हीं के ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।
प्रीतम भरतवाण अपने गीतों में आज भी उन रिश्तों का अहसास करा रहे हैं जो समय के साथ अपना मूल खोते जा रहे हैं, खासकर शहरी इलाकों में आपने यह जरूर देखा होगा लेकिन जागर सम्राट के इस गीत में आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह पहाड़वासी आज भी अपने रिस्तों के आपसी सौहार्द को जीवित रखे हुए हैं और अपनी परम्पराओं से जुड़े हुए हैं,उन्होंने अपने इस गीत में ‘समधी-समधन’ के रिश्ते को दर्शाया है, अब तक आपने कई गीतों में इस रिस्ते में हंसी-मजाक ही देखा होगा लेकिन जड़वान (चला समधिणी) गीत में जागर सम्राट भरतवाण ने हर पहलू को बखूबी दर्शाया है,समधी का आदर भाव एवं समधन की विवशता का बखूबी जिक्र किया है
यह भी पढ़ें: अंजलि और राम कौशल की जोड़ी ने जमाया रंग, जमकर वायरल हो रहा नया गीत
इस गीत में प्रीतम भरतवाण के साथ युवा गायिका अंजलि खरे ने आवाज दी है,पवन गुसाईं ने इसे संगीतबद्ध किया है, वीडियो में मुकेश शर्मा घनसेला एवं शिवानी भंडारी समधी-समधन के किरदार में दिखे, विजय भारती ने गीत का शानदार निर्देशन किया है, जिसका फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।