प्रिंस प्रताप जिन्होंने हर बार अपने फैंस को शानदार ट्रैक दिए हैं, जो अक्सर उनके दिलों को छू जाते हैं, ऐसा ही कुछ उनके नए सॉन्ग को लेकर भी देखने को मिला, प्रिंस के अभी तक के गानों में आपने दिल पर जख्म महसूस किए होंगे पर उऩका यह सॉन्ग Jadoo उनसे कई ज्यादा डिफरेंट है, जो आपको एक अलग वाइब देगा.
यह भी पढ़ें: वन साइडेड लवर्स के लिए परफेक्ट है प्रिंस प्रताप का ये नया सॉन्ग, देखने को उतावले हुए लोग
अपने बेहतरीन सॉन्ग्स से युवाओं की प्लेलिस्ट में जगह बनाने वाले प्रिंस जिनके गानों में आपने अब तक प्यार के हर एंगल को देखा होगा ठीक इसी तरह उऩका यह सॉन्ग भी है, गाने में बेपनाह प्यार दिखाया गया है, शुरूआती प्यार का वो समय दिखाया गया जब हमें दुनिया की कोई सुध नहीं रहती सिर्फ दिल पर उनका ही जादू रहता है, उसी कॉसेप्ट पर यह पूरा गाना है, जहां प्रिंस एक अलग लेवल के मदहोश दिखे.
यह भी पढ़ें: प्रिंस प्रताप का नया सॉन्ग Na Raha Mera रिलीज, फैंस के दिलों को छू रहा गाना
प्रिंस के सॉन्ग में अक्सर वन साइडेड लव देखा जाता है, इस सॉन्ग में भी वही बरकरार दिखा, लेकिन अपनी आवाज से फैंस का दिल जीत लेने वाले प्रिंस का यह सॉन्ग भी आपको बहुत पसंद आने वाला है, जिसे आप लूप पर सुनने वाले हैं, कुल मिलाकर ये की गाने में भले ही प्रिंस अपने प्यार में खोए हैं पर उनका यह गाना सुनकर आप सभी लोग भी प्यार की एक सैर जरूर कर आऊगे.
यहां सुने पूरा वीडियो: