प्रिंस प्रताप का नया गीत रिलीज, यहां देखें गीत

0

संगीत के प्रति गहरी रूचि रखने वाले प्रिंस प्रताप का एक और गीत sparkling eyes रिलीज हो गया है l जिसने रिलीजिंग के बाद से ही लड़कियों के भाव बढ़ाने शुरू कर दिए है l

यह भी पढ़े : मंजू नौटियाल की आवाज में जादू चला रहा नया गीत ‘हसरू भेना’

जी हां आप सभी के चहिते  prince pratap का नया गाना रिलीज हुआ है, उनका यह गाना लड़कियों के बीच खासा ट्रेंड किए जा रहा है, और आखिर करे भी क्यों न जब टाइटल ही इतना गहरा रखा गया है l जी हां में बात कर रही हूँ बीते दिन रिलीज हुए न्यू सॉन्ग  sparkling eyes की जिसने रिलीजिंग के बाद से यूट्यूब की दुनिया का माहौल ही बदला डाला है l बता दें sparkling eyes सॉन्ग को prince ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से लोगों के बीच शेयर किया है, जिसका दर्शकों द्वारा प्राप्त जबरदस्त रिस्पांस तारीफे काबिल है l

यह भी पढ़े : सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें

वही आपको बता दें कि इस गीत के लिरिक्स बेहद ही शानदार है जो Poet M.K के द्वारा लिखें गए है l कमेंट बॉक्स में गीत के लिरिक्स की भी जमकर तारीफ हो रही है l बता दें यह सॉन्ग एक लड़की की झिलमिलाती आँखों पर रचित है जिसमें लड़की की sparkling eyes की तारीफ करी जा रही है l साथ ही आपको बता दें बचपन से ही संगीत के प्रति रूचि होने के कारण से कॉलेज के समय से ही प्रिंस ने अपना खुद का म्यूजिक बनाना शुरू कर दिया था जो समय के साथ लोगो को भी खूब भाने लगा और धीरे धीरे प्रिंस का रुझान गायिकी को संगीत प्रोडक्शन की तरफ बढ़ने लगा और अंत में कॉलेज की शिक्षा पूर्ण होते ही प्रिंस ने जॉब ढूंढने की बजाय खुद का म्यूजिक स्टूडियो की स्थापना की और पूर्ण रूप से खुद को म्यूजिक प्रोडक्शन और गायिकी के लिए समर्पित कर दिया आज की तारीख में प्रिंस प्रताप एक कुशल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर के रूप में प्रसिद्ध है। जिसका जीता जगाता उदाहरण आप उनके लगातार रिलीज हुए गीतों को सुन कर ही लगा सकते है l

 

यहां सुने गीत – 

 

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  – 

 

Exit mobile version