सोशल मीडिया पर हाइप मार रहा प्रिंस प्रताप का नया सॉन्ग, क्या आपने देखा?

0
सोशल मीडिया पर हाइप मार रहा प्रिंस प्रताप का नया सॉन्ग, क्या आपने देखा?

प्रिंस प्रताप जिनके गाने युवाओं के सिर चढ़कर बोलते हैं, उनके गानों का टेस्ट युवा दर्शक काफी पसंद करते हैं, ऐसे में प्रिंस भी अपने गानों के जरिए समय समय पर फैंस के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाते रहते हैं, इसी कड़ी में अब उनका नया गना Moonstars रिलीज हो गया है, जो दर्शकों से भरपूर प्यार बटोर रहा है.

यह भी पढ़ें: डीजे पर हर किसी की पसंद बना यह पहाड़ी गीत जिसे सुनकर आप भी लगाएंगे ठुमके

prince pratap जिनके गाने कभी प्यार से लबालब रहते हैं तो कभी प्यार के इंतजार में दिखाए गए होते हैं, जो कॉन्सेप्ट अक्सर युवा दर्शको से रिलेट कर जाता है, यही वजह है कि युवा दर्शक रिलीज होते ही उनके गानों को अपनी प्ले लिस्ट में शुमार कर देते हैं, ऐसा ही प्यार उनके इस नए गाने को लेकर भी देखने को मिला जहां कमेंट बॉक्स पर लोग इस पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: करिश्मा-रूहान की जुगलबंदी ने इस गीत में डाली जान, दिव्या के अंदाज पर फिदा हुए दर्शक

Moonstars को प्रिंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से प्रमोशनल ऑडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, Poet Mk ने इस गाने के बोल लिखे हैं, तो वहीं गायन के साथ इसका म्यूजिक भी प्रिंस प्रताप ने ही तैयार किया है, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी उनके इस गाने का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version