बारिश का यह मौसम जो जहां कई लोगों को यादों की जल धारा में भिगो देता है तो कई लोगों को प्यार का अहसास, प्रिसं प्रताप जिनके हर दूसरे गीत में भर भरकर प्यार, रोमांस रहता है, इसी तरह इन दिनों हो रही बारिश की नजाकत को देखते हुए प्रिंस ने बेहद रोमांटिक गीत अपने फैंस के लिए रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल
Prince Pratap के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया रोमांटिक गीत Barish Aur Tum रिलीज हुआ है, मौसम की निजाकत को देखते हुए युवाओं के बीच इस गीत का क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिला, गाने के साथ प्रिंस प्रताप ने ही इस गीत की लिरिक्स लिखी है, जिसमें उनका साथ Poet Mk ने दिया.
यह भी पढ़ें: अमित सागर ने रिलीज़ किया नया वीडियो,लोकेशन व डायरेक्शन की हो रही तारीफ़।
प्रिंस के इस गीत में बारिश के रोमांस का अहसास कराया गया है, जो युवाओं के बीच प्यार और रोमांस का माहौल प्रदर्शित करता है, जहां एक जोड़ा प्यार मे है, प्रिंस के इस गीत को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटें हुए हैं, और उतने समय में ही इस गीत ने युवाओं की जुंबा पर घर कर लिया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।