तैयारियां शुरू, लहंगा भी हुआ फाइन, इस दिन लेंगे सिद्धार्थ-कियारा सात फेरे

0

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें हर ओर छाई हुई हैं। कपल के 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब कियारा और सिद्धार्थ के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद इन खबरों को हवा मिल गई है।  

यह भी पढ़े : फिल्म ‘लॉस्ट’ का ट्रेलर रिलीज, क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में नजर आई यामी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दोनों ‘शेरशाह’ फिल्म में साथ नजर आए थे और अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब दोनों की शादी की खबरों ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। बताया जा रहा है सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसी बीच कियारा और सिद्धार्थ का वीडियो वायरल हो रहा, जिसके बाद शादी की बातों ने जोर पकड़ लिया है।

दरअसल, कियारा आडवाणी को मंगलवार देर रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया गया। दोनों साथ में निकलते हैं और फिर अलग-अलग गाड़ियों में बैठकर चले जाते हैं। कियारा और मनीष को साथ देखने के बाद से ही शादी की खबरों को हवा मिल गई है। लोगों को मानना है कि कियारा अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का लहंगा ही पहनने वाली हैं। हालांकि इस मामले पर न तो कियारा ने कुछ कहा है और न ही मनीष ने।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version