प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।

0
416
प्रेम रंग से रंगा गीत आशा रम झमा झम रिलीज,गायकों के सुरों ने बांधा समा।

नमस्ते फिल्म्स (Namaste Films) के बैनर तले नया डीजे गीत आशा रम झमा झम (Asha Ram Jhama Jham) रिलीज हुआ है, अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) और नितेश भंडारी (Nitesh Bhandari) की जुगलबंदी ने गीत को जबरदस्त बना दिया है. यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से दर्शकों की बेहतरीन सराहना मिल रही है.

यह भी पढ़ें: आख्यों कु काजल गीत हुआ रिलीज, कैलाश,सोनम की गायिकी ने मचा रही धूम।

हाल ही में उत्तराखंड संगीत जगत के गायक नितेश भंडारी एवं स्टार गायिका अनिशा रांगड़ के स्वरों में नया गढ़वाली डीजे गीत आशा रम झमा झम रिलीज हुआ है. इस गीत के प्यारे से बोल केशर सिंह पंवार एवं राकेश पंवार द्वारा लिखे गए हैं. यह गीत प्रेमी कपल पर आधारित है, जिसमें प्रेमी प्रेमिका से अपने प्यार इजहार कर फिर से मिलने का समय पूछता है.लेकिन वो फिर मिल पाते हैं.या नहीं यह जानने के लिए आपको पूरा गीत देखना होगा.

यह भी पढ़ें: धनराज एवं अनिशा के स्वरों में हाथ हिलोन्दी गीत रिलीज,गीत की हो रही तारीफ।

इस गीत को शैलेंद्र शैलू ने संगीत दिया है. बता दें कि अनिशा एवं नितेश की जुगलबंदी में इसे पहले भी भमोरा खरोला,आंछरीयों का बण जैसे कई गीत रिलीज हुए हैं, नितेश की गायिकी को दर्शक खूब पसंद करते हैं, साथ ही अनिशा सभी की चहेती गायिकाओं में से हैं, अनिशा के गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं. और अब इस गीत को भी खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने से लेकर अब तक हजारों दर्शक इसे देख चुके हैं. वहीं इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया है. वीडियो का संपादन मंजीत सिंह ने किया है. वीडियो में अनिशा औऱ नितेश गीत का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.

नमस्ते फिल्म्स के प्रड्यूसर प्रकाश गुसाईं (Prakash Gusain) एवं सिम्पल जी (Simple ji) हर बार नए कॉन्सेप्ट और नए गीतों के साथ धमाकेदार एंट्री करते हैं. जिन्हें दर्शक खूब पसंद करते हैं. औऱ इस बार रिलीज हुए इस गीत को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं. साथ बेहतरीन प्रतिक्रियाएंभी सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: अब खा माछा गीत बना दर्शकों की पसंद,विकास मीना की गायिकी लाजवाब।

आप भी देखिए आशा रम झमा झम गीत।

अन्य सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।