उत्तराखंड संगीत जगत में आये दिन कई गाने रिलीज होते है। अगर इन गानो को देखा जाए तो हर गाने के पीछे कुछ न कुछ संदेश छुपा होता है। यूट्यूब पर यूँ तो हमेशा कई रैपिंग से भरे प्यार वाले गढ़वाली गाने देखने को मिलते है लेकिन अभी हाल ही में यूट्यूब पर गढ़वाली रैपिंग लव सॉन्ग ‘Radha Krishna Sita Ram‘ रिलीज हुआ है जो अपने बेहतरीन अंदाज के बलबूते रिलीज ही धड़ल्ले के साथ वायरल हो रहा है l
यह भी पढ़े : इन इलाकों में होगी बारिश, यहां बढ़ेगा तापमान
आज सुबह ही यूट्यूब पर एक उत्तराखंडी गीत जिसके बोल है ” ‘Radha Krishna Sita Ram‘ रिलीज हुआ। जिस तरह से इस गीत के नाम में ही प्यार शब्द झलक रहा है ठीक उसी प्रकार सूरज ने इस गीत को लिखा है l गीत राधा कृष्ण के प्रेम पर आधारित है कॉन्स्फेट बहुत ही खबूसूरत है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l गीत में आपको सूरज के साथ अरुण तोपल और एक्ट्रेस Prerna Negi नजर आएँगे जो गीत में रंग का अपना जलवा स्क्रीन पर बिखेर रहें है l
यह भी पढ़े : बच्ची की आवाज के आगे फीके पड़े धनराज, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।