Prasthanam Teaser संजय दत्त की फिल्म ‘प्रस्थानम’ का टीजर सोमवार को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया। यह फिल्म तेलुगू फिल्म प्रस्थानम का रीमेक है। तेलुगू में प्रस्थानम 2010 में रिलीज हुई थी। टीजर में संजय दत्त का इंटेंस लुक और किरदार नजर आ रहा है। टीजर की शुरुआत संजय दत्त की वॉइस ओवर से होती है। संजय दत्त कहते हैं, ‘अगर हक दोगे तो रामायण शुरू होगी, अगर छीनोगे तो महाभारत शुरू होगी।’ संजय दत्त इसमें एक नेता का किरदार निभा रहे हैं। Prasthanam Teaser
Katrina Kaif Photos : मेक्सिको में लंबी छुट्टियां एंजॉय करने के बाद मुंबई वापस लौटीं Katrina Kaif