‘ठुमका’ गीत के बाद एक बार फिर छिछोरे बने प्रशांत, जानिए कैसा रहा रिस्पांस

0
353

गढ़वाली गीत ठुमका में अपने छिछोरे स्टाइल से उत्तराखंडी अभिनेता प्रशांत गगोडिया को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था, जिसके बाद एक बार फिर अपने नए गीत में प्रशांत छिछोरे लुक में नजर आए, लेकिन इस बार लोगों ने उन पर गालियों की जगह खूब प्यार बरसाया है.

यह भी पढ़ें: जुबिन नौटियाल को देशद्रोही कहे जाने पर डिप्रेशन में आई मां, हुआ बुरा हाल 

UK Films Studio से उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा और हर्ष मोहन की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज हुआ है, जिसका नाम Tu Holi Meri है, इस गीत ने इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग ही बज़ बनाया हुआ है, इंस्टा से लेकर यूट्यूब पर यह गीत खूब बवाल मचा रहा है, लगातार इसके कमेंट बॉक्स पर पूरी टीम वर्क की जमकर तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में छाया पुरबा घस्यारी, दर्शकों के थिरक रहें है पैर

अगर आप उत्तराखंड से हैं तो आप गढ़वाली गीत ठुमका पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी से तो जरुर वाकिफ ही होंगे, गीत में निर्देशक से ज्यादा लोगों ने वीडियो में मौजूद आर्टिस्टों पर धावा बोला था, लगातार उनके एक्ट पर भद्दे भद्दे कमेंट किए जा रहे थे, Prashant Gagodiya के छिछोरे स्टाइल पर भी इस पूरे मामले ने तूल पकड़ी थी, और अब एक बार फिर प्रशांत अपने नए गीत में छिछोरे लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार किसी ने उन पर टिप्पणी ना करते हुए खूब प्यार लुटाया है, इस गीत में उनके साथ Aisha Bisht लीड रोल में नजर आई, जिन्होंने इस गीत पर चार चांद लगाने का काम बखूबी किया

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को ठुल्लू दिखाकर रूचि रावत ने थामा किसी और का हाथ 

मीना राणा और Harsh Mohan की आवाज मे आए इस गीत को रंजीत सिंह ने जबरदस्त म्यूजिक देकर और भी झकास बनाया, वीडियो का फिल्मांकन विकास कोटनाला ने किया है, गीत में आपको अजय भारती की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, प्रेम बिष्ट ने इसे डायरेक्ट किया है, वा प्रोड्यूस मुकेश सती और Guddi sati द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा गीत:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।