लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी से तो सभी भली भांति परिचित हैं लेकिन उनके भाई प्रमेन्द्र नेगी से भी आज आपका परिचय करवाते हैं।प्रमेन्द्र नेगी ने गीत जय हो बिनसर महादेव गाया है जो कि हिमालयन फिल्म्स से रिलीज़ हुआ है,इस गीत को प्रीतम रावत ने संगीत से सजाया है।
यह भी पढ़ें : Gajra अनिशा रांगड़ और संजय भंडारी की हिट जोड़ी का नया गीत रिलीज़ !
प्रमेन्द्र नेगी का ये पहला गीत है जिससे उनका पदार्पण इस संगीत जगत में हो चुका है,और अब दर्शकों के मनोरंजन के लिए नेगी बंधु तैयार हैं,नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के गढ़रत्न हैं और दशकों से अपनी संस्कृति के लिए समर्पित हैं,और आज भी अपने दर्शकों से लगातार जुड़े हुए हैं,सोशल मीडिया पर भी लोकगायक नेगी काफी सक्रिय रहते हैं एवं हर घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं।
यह भी पढ़ें : फाउंटेन पेन से आप सबने लिखा ही होगा स्कूल के दिनों में,आज गाना भी सुन लेते हैं !
प्रमेन्द्र नेगी भी अपने बड़े भाई की तरह ही संगीत में रूचि रखते हैं और संगीत में अच्छी पकड़ भी रखते हैं,और अब बिनसर महादेव के भजन के साथ पदार्पण कर चुके हैं और दर्शकों ने भी अपने स्नेह की वर्षा प्रमेन्द्र नेगी के स्वागत में कर दी है।
यह भी पढ़ें : हार्दिक फिल्म्स के सुपरहिट गीत रामलीला मेरा गौं की शूटिंग शुरू ! दर्शकों का इंतजार अब होगा ख़त्म !
आपको बता दें कि बिनसर महादेव् पौड़ी गढ़वाल में स्थित है और अल्मोड़ा रानीखेत में भी बिनसर महादेव विराजमान हैं,कहा जाता है कि यहीं पर भगवान शिव ने तपस्या की थी लेकिन उनके ध्यान को कामदेव ने भंग करने का दुसप्रयत्न किया था जिससे भोलेनाथ ने त्रिनेत्र से इसका दंड कामदेव को भस्म कर के दिया था लेकिन पति से अलग रोकर कामदेव की पत्नी रति विलखने लगी और उनकी अश्रुओं की धार निरंतर बहती रही जिसके बाद भोले भंडारी ने रति को आशीष दिया ये स्थान अब तुम्हारे नाम से जाना जाएगा और आज भी भक्तगण माता रति के अश्रुरुपी धारा को जल रूप में प्रवाहित होते देख पाते हैं।
यह भी पढ़ें : रोहित चौहान अपने गीतों का कर रहे हैं रिक्रिएशन !कई हिट गीतों को दिया है नया रंग रूप !
तो ऐसी महिमा है बिनसर महादेव के इस सावन के पवित्र मास में आप भी जय जयकार कीजिए बिनसर महादेव की।
यह भी पढ़ें : अगस्त में होने वाला है मनोरंजन का धमाका। जानिए कौन से गाने होने वाले हैं रिलीज !