कल रिलीज होगी सिनेमाघरों में ‘पोथली’, धमाकेदार होने वाला है यह शुक्रवार

0

उत्तराखंड फिल्म जगत में गढ़वाली गीत एवं वीडियो तो हर रोज ही रिलीज़ होते रहते हैं लेकिन फिल्म निर्माण न के बराबर होता है,बदलते आयामों के साथ साथ अब प्रदेश में कहीं न कहीं फिल्मों की स्थिति में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है, पहले जहां लोग अपनी बोली-भाषा मे रचि फिल्मों को देखना पंसद नहीं करते थे, तो वहीं आज हर उत्तराखँडी ऐसी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता दिखाई दे रहा है, और यहां के निर्माता भी नई नई रचनाएं लोगों के बीच परोस रहे हैं, वही इसी कड़ी मे अब आप सभी के बीच पोथली फिल्म को जारी करने की तैयारी जोरो सोरों से है l 

यह भी पढ़े : सातों मंगल गीत को खचाखच देख रहे लोग, व्यूज में तगड़ा उछाल

उत्तराखंड में यूं तो बेहद गिने चुनी फिल्में रिलीज होती हैं, जिनकी खास बात यह रहती है कि यह फिल्में ठोस संकल्पना पर आधारित होती है, जिनका उद्देश्य दर्शकों तक एक बड़ा मैसेज देना होता है ठीक उसी तरह रवि मंमगाईं  द्वारा निर्मित गढ़वाली फिल्म पोथली भी तैयार है l फ़ीचर फ़िल्म पोथली 16 जून यानि की कल सुबह देहरादून स्थित सिनेमाघरों में रिलीज करी जाएगी l

यह भी पढ़े : गर्मियों में बढ़ रही यह समस्या, ध्यान नहीं दिया तो स्किन हो सकती है बर्बाद

बताते चले यह फिल्म उत्तराखण्ड के मौजूदा हालात को बयां करते हुए कानून की लचर व्यवस्था को दर्शाती है। इस फिल्म में महिला सुरक्षा, महिला उत्पीड़न एवं बेटियों के साथ हो रहे अत्याचारों को मुख्य रूप से दर्शाया गया है। इस फिल्म में एक बेटी के बाप के संघर्षों को आधार बनाकर कहानी का ताना-बाना बुना गया है l उत्तराखण्डी फीचर फिल्म “पोथली” लगभग 02 घंटे की फिल्म है, जो कि 16 जून 2023 दिन शुक्रवार से P.V.R. (Centrio Mall) हाथी बड़कला, में शुभारम्भ होने जा रही है, जिसमें मुख्य अभिनय रवि मंमगाईं, बबिता महत, गोकुल पंवार, इंदू भट्ट, ब्रजेश भट्ट, रोशन उपाध्याय, अजय देव, राम रवि, दीपक नैनवाल, नवल सेमवाल, अनिल रावत व योगेश सकलानी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों ने निभाई है l  पोथली के भूमिका निशा बहुगुणा व बाल कलाकार तनिष्का मंमगाईं द्वारा निभाई गई है।फिल्म की कहानी रूचि मंमगाई द्वारा लिखी गई है।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version