यह भी पढे़ं: “कानों मा डबल झुमका” वीडियो गीत हुआ रिलीज, नागेंद्र प्रसाद औऱ हिमांशी की जोड़ी ने मचाई धूम।
छोरी छलिगे गीत को उत्तराखंड के युवा गायक राज टाइगर और युवा गायिका अनिशा रांगड़ ने गाया है. शानदार संगीत से शैलेंद्र शैलू ने सजाया है. वहीं वीडियो गीत में अभिनेता नरेश बेलवाल और अभिनेत्री की भूमिका में पूजा भंडारी नजर आएंगे. दोनों कलाकारों ने कई गढ़वाली, कुमाऊंनी गीतों में अभिनय किया है. पूजा भंडारी के अभिनय और डांस के तो दर्शक पहले से ही कायल हैं. साथ ही नरेश ऐसे एक्टर हैं जो किसी भी किरदार में ढल जाते हैं. और अपने अभिनय से हर बार दर्शकों को चौंका देते हैं.
यह भी पढे़ं: गढ़वाली गीत छलपट्टी के ऑडियो फॉर्मेट के बाद अब वीडियो भी मचा रहा धूम, दर्शकों ने की सराहना।
वीडियो का फिल्मांकन और संपादन देवेंद्र नेगी ने किया है. साथ ही सतीश आर्य ने असिस्ट किया है. वीडियो के निर्देशन का काम विजय भारती ने संभाला है. बता दें कि नरेश और पूजा भंडारी की जोड़ी पहली बार इस वीडियो गीत में स्क्रीन पर नजर आएगी. हालांकि अब देखना होगा कि ये गीत कब तक दर्शकों के लिए यूट्यूब पर रिलीज किया है.
यह भी पढे़ं: उत्तराखंड की परंपराओं को दर्शाता वीडियो गीत ढोल दमौं हुआ रिलीज, दर्शकों की मिली जबरदस्त प्रतिक्रियाएं।
छोरी छलिगे वीडियो गीत का पोस्टर।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें।