उत्तराखंड संगीत जगत में नए लव म्यूजिक वीडियो का धमाका होने वाला है. जी हां गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) नया लव म्यूजिक वीडियो पौर परार (Paur Parar) लेकर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने इसका पोस्टर जारी किया है. वीडियो में एक बार फिर कमली यानी सबकी चहेती प्राची पंवार नए अंदाज में स्क्रीन पर नजर आने वाली है.
यह भी पढे़ं: दर्शकों की जुबान पर चढ़ा सुपरहिट म्यूजिक वीडियो, जानें किसने मचाया है धमाल।
उत्तराखंड इंडस्ट्री में कई लव सॉन्ग आए हैं, जिनमें से कई सुपरहिट भी रहे हैं. लेकिन अब गिंज्याली फिल्म्स भी एक नया लव म्यूजिक वीडियो लेकर आ रहे हैं. इस गीत को उत्तराखंड के जाने-माने गायक किशन महिपाल ने स्वर दिए हैं. इसके बोल विजेंद्र गुसाईं ने लिखे हैं. इसे म्यूजिक रणजीत सिंह ने दिया है.
यह भी पढे़ं: रजाखेत बाजार म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर बटोरे 1 मिलियन व्यूज,पढ़ें रिपोर्ट।
बता दें कि वीडियो में उत्तराखंड की एक्ट्रेस कमली यानी प्राची पंवार जो सभी दर्शकों की चहेती है, और विवेक केसत्वल की जोड़ी नजर आएगी. यूं तो प्राची कई उत्तराखंडी वीडियो गीतों में नजर आ चुकी हैं. दर्शक उन्हें पंसद करते हैं. लेकिन यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आएगी. दर्शकों के बीच इस गीत को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है.
यह भी पढे़ं: भीड़ भड़ाका म्यूजिक वीडियो हो रहा तेजी से वायरल, यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।
वीडियो का फिल्माकंन सोनू वर्मा द्वारा किया गया है. सैंड़ी गुसाई के दिशा-निर्देशन में इस गीत के वीडियो का निर्माण किया गया है. बता दें कि वीडियो की शूटिंग पूरी हो चुकी है. गिंज्याली फिल्म्स ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस वीडियो गीत को अग्रिम 25 जुलाई को यूट्यूब से रिलीज किया जाएगा. पोस्टर रिलीज होने के बाद से दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है. इसके निर्माता पप्पू रावत एवं विपिन पंवार हैं. पोस्टर का फर्स्ट लुक गिंज्याली फिल्म्स से रिलीज हो गया है.
यह भी पढे़ं: रौंसल्या ज्वानि गीत को दर्शकों किया पसंद, जानिए किसने दिए हैं स्वर।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।