Terence Lewis बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस (Terence Lewis) ने वीडियो शेयर करते हुए गरीब दिखने वाले टिक-टॉक(Tik Tok) डांसर को ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ सीज़न 2 (India’s Best Dancer Season 2)में ऑडिशन देने को कहा है।
YouTube vs TikTok : कौन है ये कैरी मिनाटी जिसको सोशल मिडिया में मिल रहा है मिलियन लोगों का प्यार
दुनिया भर में टिक टॉक का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है। भारत में भी शहरों से लेकर गांवों तक टिक -टॉक के दीवाने भरे पड़े है। लॉक डाउन में टिक टॉक लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। बच्चे, जवान बूढ़े हर कोई टिक टॉक के पीछे पागल है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड भी इन दिनों टिक टॉक में काफी सक्रिय नज़र आ रहा है। हर कोई टिक टॉक में रातों रात फेमस बनना चाहता है। लेकिन सबकी किस्मत इस गरीब टिक टॉकर जैसी नहीं होती है। इन दिनों सोशल मीडिया में ये गरीब टिक टॉकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। टिक टॉक पर दीपक सिंघाड़ नाम के लड़के के डांस वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं. इतने वायरल की बात सेलेब्रिटीज़ तक पहुंच गई. यहाँ तक कि सेलेब्रिटीज़ उसके साथ मिलकर ड्यूएट वीडियोज़ भी बना रहे हैं. तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस Terence Lewis ने लड़के को उसकी ज़िंदगी का सबसे बड़ा मौका दे दिया है. और इसका क्रेडिट लड़के के टैलेंट और टिक टॉक को ही जाता है।
लेकिन खबरों के मुताबिक वीडियो में दिखने वाले लड़का का नाम दीपक सिंघाड़ Deepak Singhad नहीं है. दरअसल बात ये है कि दीपक के पिता ने आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद उसके परिवार की हालत खराब होती चली गई। फिलहाल वो मध्य प्रदेश के नीमच शहर में खस्ताहाल अपनी मां के साथ रहता है. मां लकड़ियां काटकर बेचती हैं और वो खुद मजदूरी करता है. एक दिन उसे एक लड़के ने डांस करते देखा, जिसका नाम था दीपक सिंघाड़. दीपक ने उस लड़के की परफॉरमेंस देखकर अपने टिक टॉक अकाउंट पर उसका डांस वीडियो अपलोड किया. वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद से दीपक उस लड़के के वीडियोज़ अपने टिक टॉक अकाउंट पर रोज़ाना पोस्ट करने लगा. इसी वजह से लोगों को ये लगा कि जो लड़का डांस कर रहा है, उसका नाम दीपक है. लेकिन एक वीडियो में वो डांसर लड़का खुद बताता है कि उसका नाम दीपक नहीं उदय सिंह है।
इस लड़के का डांस देखकर कई सेलेब्रिटीज़ ने टिक टॉक में उसके साथ ड्यूएट वीडियोज़ बनाए. इसमें सोशल मीडिया सेलेब्स अरिश्फा खान, सूरजपाल सिंह, समीक्षा सूद, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (जिनके ऊपर छपाक बनी), एक्टर आशीष बिष्ट, डांसर फैज़ल खान और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस जैसे नाम शामिल हैं. सबने तो सिर्फ उदय के डांस की तारीफ ही की लेकिन टेरेंस Terence Lewis ने उन्हें डांस शो में ऑडिशन का ऑफर दे दिया. कई वीडियोज़ में खुद को गरीब कहने वाले उदय को उन्होंने कहा कि जिसके पास इतनी शानदार कला हो, वो गरीब कैसे हो सकता है. उन्होंने कहा कि उदय और उनकी मुलाकात होगी. सोनी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ सीज़न 2 में. यहां आकर उदय को ऑडिशन देना होगा और आगे उनकी किस्मत में है।
@terence_here Insaan, chota ya bada nahin hota, Soch ho sakti hain! Soch badlo, Kismet badlo! @deepaksingad See u next year at ibd!Practise jaari rahen????????! #fyp
यह भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया में शुरू किया ,30 सैंकड पावर चैलेंज
फिलहाल तो देशभर में लॉक डाउन के चलते सब कुछ ठप पड़ा है। अब देखना ये है कि लॉक डाउन के साथ -साथ क्या उदय की किस्मत भी खुलेगी ? ये तो वक़्त आने पर पता चलेगा।