पूनम सती और सोनी कोठियाल का नया गीत रिलीज! वीडियो जमकर बटोर रहा व्यूज़।

0
226
Hey Bhanu

हमारे देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। और यह बात हम हवा में नहीं बोल रहे हैं। सोशल मीडिया इस बात का गवाह है, क्योंकि अब अधिकतर वीडियो जिसमें लोग अपना टैलेंट दिखाते नजर आते हैं वो सबसे पहले सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलते हैं। हर दिन ऐसे टेलेंटेड लोगों का कोई ना कोई वीडियो तो दिख ही जाता है। फिर वह एक्टिंग से रिलेटेड हो या डांसिंग से या फिर सिंगिंग से। अब ऐसा ही कुछ अभी एक वीडियो में भी देखने को मिला। 

यह भी पढ़ें : केदारनाथ में पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पत्थर के नीचे दबा मिला शव

दरअसल, उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आए दिन नए-नए और तरह-तरह के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते है और उनमे से कुछ सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो जाते है। अब इस कड़ी में एक नया गाना “हे भानु” भी रिलीज़ हो गया है, जिसे Sargam Music Official के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। जो दर्शकों को भी ख़ासा पसंद आ रहा है। इस गीत को पूनम सती और सोनी कोठियाल ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। गीत के वीडियो में प्रेमी घूमने-फिरने के बहाने अपनी प्रेमिका के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहा है। वहीं म्यूजिक विडिओ “हे भानु ” में “Purshottam Jethuri” और “Megha Khugshal” ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिसका संगीत “Virendra Panwar” के द्वारा तैयार किया गया है साथ ही म्यूजिक वीडियो का डायरेक्शन “Ajay Bharti” द्वारा दिया गया है।

बता दें, इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा प्यार मिल रहा हैं और लोग इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं। लेकिन वहीं, अब रिवियु की बात की जाए तो हे भानु गाना बहुत ही सुन्दर और कानों में मिठास भर देने वाला है, जिसमें सिंगरों की तारीफ तो बनती है, और वीडियो का चित्रण उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में किया गया है। जहां पहाड़ी जीवन शैली को बेहद अच्छे ढ़ग से दिखाया गया है मिट्टी और लकड़ी से बने घर काफी आकर्षित करते हुए नजर आ रहे हैं। और उन्हीं के इर्द गिर्द पुरे वीडियो का नाट्य रूपांतरण किया गया है।

यह भी पढ़ें : गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को मिला ‘Global Brilliance Award’, विदेशी मंच में गूंजा ‘ठंडों रे ठंडों’

वहीं म्यूजिक वीडियो में जहां female lead में नजर आई Megha Khugshal सबको अपने नखरों से लुभाती नजर आई तो वहीं , male lead में नजर आए Purshottam Jethuri का जादू इस बार थोड़ा फीका नज़र आया। साथ ही वीडियो की कोरिओग्राफी में ख़ासा कमी देखने को मिली जिसका अंदाजा Background artists के डांस steps को देखकर लगाया जा सकता है। overall गाने के बोल से लेकर, location का सलेक्शन बेस्ट है, लेकिन background डांसर्स पर थोड़ा ध्यान दिया जा सकता था। वहीं male lead में नजर आए Purshottam Jethuri भी अपने पुराने गीतों के जैसे ही इस वीडियो में भी एक्ट्रेस मेघा के साथ अपनी केमिस्ट्री थोड़ा और अच्छे से दिखा सकते थे. हालांकि म्यूजिक वीडियो का संगीत Virendra Panwar के द्वारा बेहद अच्छा बनाया गया है। साथ ही वीडियो का डायरेक्शन भी Ajay Bharti के द्वारा अच्छा किया गया है, जो तारीफ़ के क़ाबिल है