उत्तराखंड के जाने माने गायक सोनी कोठियाल और गायिका राजलक्ष्मी की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो Ye Mohabbat आज रिलीज हो चुका है, यह एक लव सॉन्ग है, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: दिल की बात कहने में पीछे रह गए सोहन, फिर हुआ कुछ यूं
SARGAM MUSIC OFFICIAL यूट्यूब चैनल से ये मोहब्बत म्यूजिक वीडियो को रिलीज किया गया है, यह एक लव सॉन्ग है, जिसके बोल लोगों के दिलो को छू रहे हैं, सोनी कोठियाल द्वारा रचित इस गाने को Soni kothiyal के साथ राजलक्ष्मी ने अपनी आवाज दी है, इनकी आवाज ने इस लव सॉन्ग को और भी खास बनाया, जिसने लोगों के मन को छूआ, गीत के बोल दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं, जिसकी तारीफ लगातार कमेंट बॉक्स पर देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें: आकाश-रूचि स्टारर गीत बांद बंदोला का टीजर रिलीज होते ही छाया
इस गीत को V-CASH के म्यूजिक ने और भी मनमोहक बनाया, सुभाष पांडे द्वारा इस पूरे गीत की रिदम तैयार की गई है, वहीं इस गीत के कॉन्सेप्ट को अगर कम शब्दों में बताया जाए तो कहते हैं ये मोहब्बत भी क्या चीज है, दिन मे चैन लूट लेती है और रात में नींद बस इसी एहसास पर आधरित ये पूरा गीत है, जिसमें एक प्रेमी कपल एक दूजे के प्यार मे खोए नजर आ रहे हैं, गीत में दिखाई गई इनकी कैमिस्ट्री ने दर्शकों को वीडियो के आखिरी तक बनाए रखा, वीडियो में मुख्य किरदार निभा रहे Dinesh Dawan और Pooja Kala ने प्यार के इस एहसास को दर्शकों से बखूबी कनेक्ट करवाया, लोगों से इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है, सोनी कोठियाल के फिल्माए इस गीत में आपको Sushil Jogela की कोरियोग्राफी देखने को मिलेगी, इसे डायरेक्ट सोनी कोठियाल ने ही किया है, वा संपादन महेश पाल द्वारा ही किया गया है.
यहां देखे पूरा गीत:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ