पूजा भट्ट ने लॉक डाउन के बीच खुले शराब के ठेकों का समर्थन करते हुए कही बड़ी बात

0
711
Pooja Bhatt speaks big about supporting open liquor contracts amid lock down
File Photo

बॉलीवुड की जानी -मानी हस्ती  पूजा भट्ट (Pooja Bhatt )ने हाल ही में खुले शराब के ठेकों को लेकर  ट्ववीट किया है। एक बार नहीं बल्कि तीन -तीन बार ट्वीट के ज़रिये पूजा ने शराब के ठेकों को लेकर स्पष्ट रूप से अपनी बात को रखा है।

 

देशभर में तकरीबन 1 महीने के बाद कुछ शर्तों के साथ लॉक डाउन खुल गया है लेकिन  अभी भी पंजाब जैसे कई राज्यों में कोरोना के गंभीर हालातों को देखते हुए सम्पूर्ण लॉक डाउन चल रहा है।  जहाँ जहाँ लॉक डाउन खुल चुका है ,वहां लोग सुकून की साँसे ले रहे है। क्योंकि सरकार ने शराब के ठेकों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन शराब के ठेके खुलने से पहले ही लोगों की ज़बरदस्त भीड़ ने सरकार की ही  धज्जियां ही उड़ा दी। शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लम्बी -लम्बी लाईने लगी हुई है । यहाँ तक कि लोग धक्का मुक्की में उतर आये है।

Pooja Bhatt speaks big about supporting open liquor contracts amid lock down
Image Source : Social Media

अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की सरकार ने क्या सोच कर शराब के ठेके खोल दिए है ?अगर ऐसा करना ही था तो पहले इतनी नौंटकी क्यों की ? क्या सरकार को लोगों की जान की बिलकुल भी परवाह नहीं है ? शराब के ठेके खुलते ही लोग अपना सारा काम छोड़ कर लम्बी लम्बी लाईनो में खड़े नज़र आ रहे है।  देश की जनता सरकार के इस फैसले से बिल्कल भी खुश नहीं है।  लेकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सरकार द्वारा शराब के ठेकों को खोलने को लेकर समर्थन करती हुई नज़र आ रही है।

यह भी पढ़े : क्रिकेट के धुरंधर से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने झूठी खबरों को लेकर कहा,मत कर फॉरवर्ड

पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।’उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- ‘आप बेशक इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज तनाव से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता, वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द कम करें।’

यह भी पढ़े : लॉक डाउन में सलमान खान की सबसे बड़ी लापरवाही , गरीबों की मदद करते वक़्त कर बैठे सबसे बड़ी गलती

उसके बाद पूजा भट्ट ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं। तनाव बढ़ जाता है। घरेलू हिंसा करते हैं। मैं शराब नहीं पीती। उम्मीद करती हूं कभी पीऊं भी न। दूसरे लोग जो शराब पी रहे वो इतने खुशकिस्मत या  इच्छाशक्ति वाले नहीं। उन्हें जज मत करिए। शराब की लत बीमारी है। नैतिक कमजोरी नहीं। प्यार और मदद की जरूरत है।’

यह भी पढ़े : उर्वशी रौतेला का अब ये विडियो हुवा वायरल, लॉकडाउन में कर रही हैं लोगों की बोरियत दूर

पूजा भट्ट ने लगातार ट्वीट करते हुए अपनी बात को पूरी तरह से लोगो के सामने पेश किया है। यूँ तो पूजा लम्बे अरसे से बॉलीवुड में नज़र नहीं आई है ,लेकिन सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहती है और हर विषय में अपनी बात को ज़रूर रखती है