उत्तराखंड फिल्म जगत में जो मुकाम संजू सिलोड़ी को मिला है उसकी कल्पना करना भी किसी नए कलाकार के लिए सपना साकार होने जैसा है बीते दो दशकों से भी अधिक समय से संजू उत्तराखंडी वीडियो एवं फिल्मों में अपनी स्टारडम बनाए हुए हैं,ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है जो इस दौर में नए कलाकारों को प्रेरणा दे रहे हैं।
संजू सिलोड़ी के निर्देशन में बने कुमाउनी वीडियो गीत प्यारी चमेली को गढ़कुमाऊँ फिल्म्स ने रिलीज़ किया है,इसमें जितेंद्र तोमक्याल ने आवाज दी है,इसे सगीत से सागर सिलोड़ी ने सजाया है,गीत की रचना श्रवण भारद्वाज ने की है।वीडियो में मुख्य भूमिका में संजू सिलोड़ी के साथ पूजा भंडारी नजर आई।
यह भी पढ़ें : अजय नेहा की जोड़ी से सजा वीडियो सजिला यूट्यूब पर रिलीज़ ! दर्शकों को पसंद आया उत्तराखंडी फोल्क संगीत !
दोनों ही शानदार डांसर हैं इसका उदाहरण प्यारी चमेली वीडियो में देखने को मिला ,पूजा और संजू की केमिस्ट्री भी शानदार नजर आई,संजू कुमाऊं और गढ़वाल दोनों को अपने अंदर समेटे हुए हैं,और लगातार दोनों जगहों की वीडियो में नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें : संडे को स्पेशल बनाना हो तो ,रोहित चौहान का ‘बरेली कु झुमका’ देखिए, यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है !
संजू ने अपने अभिनय के करियर में कई सुपरहिट गीत दिए हैं,और कई युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं,अभिनय एवं डांस के साथ संजू फिटनेस फर्स्ट में विश्वाश रखते हैं,इन पर उम्र का कोई बंधन नहीं है आज भी उसी तरफ ऊर्जा से भरपूर हैं जैसे शुरूआती दौर में थे।इनसे अन्य कलाकारों को भी सीख लेनी चाहिए,जीवन में शारीरिक एव मानसिक स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है तभी जीवन सफल माना जाता है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के युवा गायक मनीष की नेगी दा को शिक्षक दिवस पर ‘लायुं छो भाग’गीत की सौगात !
प्यारी चमेली को संजू ने ही निर्देशित किया है और सतीश आर्य ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है,लम्बे अरसे बाद पूजा भंडारी स्क्रीन पर नजर आने लगी हैं जो उनके प्रशंसकों के लिए सुखद अहसास है,पूजा इन दिनों गढ़वाल की बेहतरीन लोकेशन पर शूटिंग कर रही हैं और जल्द ही कई अन्य वीडियो गीतों में नजर आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें : होने वाली है प्रेम की बरसात रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली की जोड़ी लेकर आ रही है नया गीत !
देखिए संजू सिलोड़ी और पूजा भंडारी के शानदार डांस से सजा ये कुमाउनी वीडियो गीत प्यारी चमेली।