बेसब्री से ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में आखिरकार आज लोगों की उत्सुकता को खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का पहुंचे ऋषिकेश, वायरल हो रही तस्वीरें
दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ का दूसरा पार्ट दुनियाभर में आइमैक्स में भी रिलीज किया जायेगा. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी. लाइका प्रोडक्शन ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के आइमैक्स रिलीज का ऐलान किया, अभिनेता विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से फैंस को था. पहले पार्ट के बाद से लोग इसके दूसरे पार्ट के इंतजार में थे. अब मेकर्स ने एलान किया है कि इसे वर्ल्डवाइड आइमैक्स पर भी रिलीज़ किया जाएगा. इससे फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है.
यह भी पढ़ें: ‘शहजादा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक्शन मूड मे दिखे कार्तिक आर्यन