पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाने पर नीरज का पीएम ने किया शुक्रियादा

0
226
पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड दिलाने पर नीरज का पीएम ने किया शुक्रियादा

ओलिंपिक और फिर डायमंड लीग में गोल्ड जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड जीत इतिहास रच दिया है, इस पल को देखने के लिए भारत 27 अगस्त की रात को देर तक जागता रहा, खुशी की बात यह की इतने इंतेजार के बाद भी नीरज ने देश को निराश नहीं किया.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडी की बेटी सृष्टि लखेड़ा बनी मिसाल, फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप-2023 में 88.17 मीटर का भाला फेंकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जिसके बाद नीरज स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिसके बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार बरस रही आफत के बीच मिली बड़ी चेतावनी

बता दें इससे पहले नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, इवेंट का सिल्वर मेडल पाकिस्तान के नदीम और ब्रॉन्ज मेडल चेक रिपब्लिक के याकूब के नाम रहा, नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी, पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा ने उत्कृष्टता का उदाहरण पेश किया है, उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।