अक्टूबर में उत्तराखंड आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा शासन-प्रशासन

0
199

पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से एक अलग ही लगाव है, जिस कारण उन्हें जब भी मौका मिलता है तो यहां आने के लिए तैयार रहते हैं, और एक बार फिर उनके उत्तराखंड आने की चर्चाएं सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मोदी जल्द उत्तराखंड आने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन

खबरों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी अक्टूबर यानि आगामी माह में उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ में आएंगे, उनके आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होगा मिली जानकारी के मुताबिक मोदी अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ॐ पर्वत, आदि कैलाश के साथ ही नारायण आश्रम में भी दर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी का जल्द हो सकता है उत्तराखंड भ्रमण, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे के दौरान नारायण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे, सीएम पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह नारायण आश्रम आएं, ताकि इसे एक नई पहचान मिल सके.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।