Sagar Krishna Production से नया धमाकेदार गीत रिलीज हुआ है, गीत का शीर्षक Sayano Ka Khola रखा गया है, मनोरंजन को देखते हुए यह गीत बनाया गया है, जो दशकों को खूब हंसा भी रहा है और साथ ही नाचने पर मजबूर भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक
उत्तराखंड के लोग वैसे तो अपनी बोली भाषा में सभी तरह के गीत पसंद करते हैं, लेकिन बात अगर डीजे गीतों की हो तो पहाड़ी अपने आपको नाचने से बिलकुल नहीं रोक पाते बस इसी प्यार को देखते हुए यहां गायक भी ऐसे गीतों की रचना करते हैं, जो लोगों को मजे के साथ आनंद दे जाते हैं, ठीक ऐसा ही गीत Sagar Krishna Production से रिलीज हुआ है, जो इस वक्त लोगों की पसंद बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल
अवतार सिंह की आवाज में आए Sayano Ka Khola गीत को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, डीजे पैटर्न पर तैयार यह गीत काफी जबरदस्त है, जिसे संगीत Sumit Benz ने दिया है, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में आए इस गीत का फिल्मांकन अनुज सेमवाल ने किया है यशपाल नेगी वा जितेंद्र राणा गीत के संपादक रहे हैं.
पूरा गीत देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।