भाभी और देवर का रिस्ता अपने आप में बेहद खास होता है, जो कई बार आपने गीतो के माध्यम से भी जरूर देखा होगा, दोस्ती के एक रूप को दर्शाते इस रिस्ते में अक्सर एक प्यारी सी केमिस्ट्री देखी जाती है, जो आपको नए कुमाऊनी गीत O Meri Bhouji में बखूबी देखने को मिलेगा, इस गाने को जिस किसी ने भी देखा वो इस जोड़ी पर अपना प्यार लौटा रहा है.
यह भी पढ़ें: सुर्खियों मे आए इंदर आर्या, वायरल वीडियो को देख हर कोई कर रहा बात
कुमाऊनी गीत जो आज भी पहाड़ी संस्कृति को अपने में संजोय हुए है, जिसकी झलक उनके गीतों में देखने को मिल ही जाती है, फिर चाहे वो पहाड़ की सुंदरता हो या फिर यहां के लोगों के बीच एक दूजे के प्रति प्रेमभाव जो आपको इस नए कुमाऊनी गीत में देखने को मिलेगा, जहां भाभी जिसे पहाड़ में बौ कहा जाता है उसका अपने देवर के साथ प्यार को दर्शाया गया है, Karan Arya और Janki Koranga की आवाज में आए इस गीत में आपको हिमांशु तिवारी, हेमा काराकोटी के साथ माही बिष्ट के अभिनय का देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का यह विदाई गीत सुनकर आपकी आंखों में भर आएगा आंसू
Karan Arya के लिखे इस खूबसूरत गीत का संगीत मोती शाह ने तैयार किया है, जिसे INDIAN MUSIC CURRENT यूट्यूब चैनल से आप सभी के बीच लाया गया है, जिसका फिल्मांकन Nikki द्वारा किया गया है, गीत को आज ही प्रोडक्शन से जारी किया गया है, जिसे लोगों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।