उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग

0
191
उत्तराखंड आपदा पर सीमा पंगरियाल का यह गीत सुनकर बिलक उठे लोग

उत्तराखंड में इस साल का मॉनसून सबसे घातक मानसूनों में से एक है, इस साल हुई तबाही जो किसी से छिपी नहीं है, जहां हजारों लोग बेघर हुए तो वहीं उनसे कई ज्यादा लोग प्राकृति की भेंट चढ़े, अपने नए गीत के माध्यम से सीमा पंगरियाल का भी दर्द छलका है जिसे सुनकर सभी श्रोताओं की रूह कांप गई और आंखों में आंसू की अवरिल धारा बहने लगी है.

यह भी पढ़ें: आछरियों को जागृत करता दीवान सिंह पंवार का यह वीडियो हुआ वायरल

उत्तराखंड को हर साल आपदा के रूप में प्राकृतिक की मार झेलनी पड़ती है, जो किसी से छिपी नहीं है हर बार की तरह इस साल का भी वहीं मंजर देखने को मिला जिसने सभी के बीच डर का माहौल बनाया हुआ है, खासकर बरसात के इस मौसम में पहाड़ के लोग पल पल हथेली पे जान लिए बैठे हैं, पहाड़ पर जब-जब आपदा की मार पड़ी है तो यहां के गायकों ने अपने सुरों में पहाड़ का दुख और दर्द बयां किया है, इस बार की आपदा देख उत्तराखंड की चर्चित गायिका सीमा पंगरियाल भी खुद को ना रोकते हुए अपने नए गीत के जरिए आपदा का दर्द बंया करती दिखी.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्य की चमकी किस्मत, झोली में आया एक और हिट

Uttrakhand Maa Tabahi नाम से इस गीत को सीमा पंगरियाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, गयिकी के साथ इस गीत के बोल सीमा ने ही लिखे हैं, पंकज भारती ने इसका संगीत तैयार किया है तो वहीं ऋषभ सिंह और सूर्या सिंह इसके निर्माता रहे हैं, सीमा पंगरियाल के इस गीत में हिमाचल में हुई तबाही को भी दर्शाया गया है, उनका यह गीत उत्तराखंड की उन आपदाओं से संबधित है जो यहां के संपूर्ण जनमानस को भय ग्रस्त करती हैं, जिसे देख हर कोई आंसू बहा रहा है, लेकिन इन सबके बीच सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोग प्राकृति की इस भंयकर मार के बाद भी आपदाओं से लड़ते हुए निरंतर अपने को आगे बढ़ाते हैं, जो किसी साहस से कम नहीं है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।