सातों मंगल गीत को खचाखच देख रहे लोग, व्यूज में तगड़ा उछाल

0
सातों मंगल गीत को खचाखच देख रहे लोग, व्यूज में तगड़ा उछाल

अनिशा रांगड़ वा केशर पंवार उत्तराखंड की वो चर्चित जोड़ी है जो आए दिन अपने गीतों के माध्यम से सोशल मीडिया पर लोकप्रियता वा खबरों में सुर्खियां बटोरते ही रहती है, हिलीवुड के डेस्क से हम आए दिन आपको इनके गीतों और पॉपुलैरिटी के बारे बताते ही रहते हैं, ठीक आज भी हम आपको उनके ऐसे गीत के बारे बताने वाले हैं, जो इन दिनों खूब बबाल मचाए हुए है.

यह भी पढ़ें: ब्यो मा घपरोल गीत मचा रहा धमाल, चंद घंटों में देखने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल

वैसे तो इस जोड़ी ने उत्तराखंड वासियों को कई धमाकेदार गीत दिए हैं तो सुपर-डुपर साबित भी हुए जिन गीतों ने इस जोड़ी को भी हिट बना दिया, वाकई अनिशा और केशर हर बार कुछ ऐसा लेकर आ आते हैं, जो दर्शकों को इतना भा जाता है कि फिर देखते ही देखते वो गीत ट्रेंड करने लगता है, उन्हीं में से एक नाम सातों मंगल गीत का भी शामिल हो गया है जिसे देखने वालों की संख्या इतनी हो चली है कि जिसे जानकर आपका मुंह खुला रहे जाएगा.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त है मामा-भांजे की यह जोड़ी, जिनका वायरल वीडियो मचा रहा धमाल

इस गीत के वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पन्नू गुंसाई सत मंग्लया होने से परेशान नजर आते हैं, दूसरों की शादियों को देख उनका यह दुख और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है, कुल मिलाकर पन्नू के जबरदस्त अभिनय वा केशर पंवार की आवाज के दम पर यह गीत इस उप्लब्धि पे पहुंचा है कि आज हर कोई अपने फंक्शन पे इस गाने को जरूर याद करता है, यही वजह भी रही कि इस गीत ने कम समय में मिलियन से ज्यादा व्यूज का आंकड़ा अपने नाम किया, जो सिलसिला लगातार बना भी हुआ है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version