उत्तराखण्ड लाॅकडाउन uttarakhand lockdown के चलते ऋषिकेश बस अड्डे पर फंसे लोग
आज कोरोना के खिलाफ देश जंग लड़ रहा है, देश के कोने कोने में कोरोना ने दस्तक दे दी है लेकिन सरकार कोरोना से लड़ने के लिए तत्पर खड़ी है यहां तक कि कई राज्यों को लाॅकडाउन भी कर लिया गया है सिफ एमरजंसी सेवायें चालू हैं। इससे पहले कि बाकी राज्यों जैसे हालात उत्तराखण्ड राज्य में हो जाये, उससे पहले उत्तराखण्ड की सरकार ने भी चुटकी ले ली है। उत्तराखण्ड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है उत्तराखण्ड को लाॅकडाउन करने का। इसके चलते दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है, एक राज्य से दूसरे राज्य में परिवहन को भी बंद कर दिया गया है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं। बीते हुए कल कुछ ऐसा देखने को मिला शाम के 5 बजे के बाद कहीं दुकानें खुली थी तो कहीं लोग सड़को पर घूमते हुए नजर आ रहे थे
इस देश में लोग अभी भी कोरोना से बेखौफ हैं, चीन और इटली से लोगों का लगातार आना जाना
आज भी लोग अपने अपने घर से बाहर निकल रहे हैं यानि कि उत्तराखण्ड सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लाॅकडाउन के चलते एक ही जगह में फंस चुके हैं। ऋषिकेश बस स्टेंड में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। क्योंकि परिवहन की सारी सेवायें बंद हैं। फंसे हुए लोग सरकार से अपील कर रहे हैं या तो उन्हें परिवहन की व्यवस्था दी जाय या फिर जब तक परिवहन की व्यवस्था नहीं होती उन्हें फूड पैकिंग की व्यवस्था उन तक पंहुचायी जाये।
भारत में करोना से एक और की मौत, अब तक 8 लोगों की मौत 430 संक्रमित