उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ये परेशानियां घटने की बजाए बढ़ती दिखाई दे रही हैं, जिसके बाद पुलिस प्रसाशन ने भी सोशल मीडिया के जरिए सभी को चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बेटी की बड़ी उड़ान, टीवी जगत के बड़े शो मे मिला लीड रोल
उत्तराखंड में कई दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाके तक के लोग परेशान है, लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने 06 से 10 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट बताया है, केंद्र के मुताबिक, आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी, विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश से देश की राजधानी का सफर अब और भी आसान, जानिए अब कैसे ?
इन जिलों में आकाशीय गर्जना के साथ तेज बारिश की संभावना है, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, नौ जुलाई तक इन जनपदों में मौसम ऐसा ही रहेगा, बता दें प्रदेश में भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध 179 सड़कों में से 52 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि 127 सड़कें अब भी बंद हैं, लोनिवि की ओर से इन सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।