पसंद आई लोगों को इस जोड़ी की एक्टिंग और डांस – विडियो हुवा वायरल

0

आजकल कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है इस समय पर आप सभी को घर बैठे अपनी बोली भाषा के गीत, संगीत, फिल्में देखने का पर्याप्त मौका मिल रहा है, इस मौके को जाने ना दिया जाय तो खूब फिल्में और वीडियोज देखिए ताकि घर में मन लगा रहे, और कोरोना से भी बच सकें|

1 मिलियन हिट्स, लॉकडाउन के चलते जमकर वायरल हो रही ये गढ़वाली शानदार फिल्म

हाल ही में youtube में एक विडियो छ्वीयों लगाणु कु ढंग (Chwiyon lagaanu Ku dhang) रिलीज़ हुवा था. विडियो में दो नये कलाकारों ने काम किया है नीयो फरस्वान और पूजा चंद इन दोनों की नोंक झोंक दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही नीयो ही इस गीत के गायक भी हैं.

लॉकडाउन के बीच हेमा नेगी करासी ने घर से ही फैन्स के लिये गाये ये सुपरहिट गीत

ख़ास बात इस विडियो में ये है कि विडियो में पहाड़ी पहनावे और संस्कृति का भी पूरा ध्यान दिया गया है. जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. बता दें इस गीत को प्रदीप फरस्वान ने लिखा है और कंपोज़, नी यो ने ही किया है. गुंजन डंगवाल ने म्यूजिक में चार चाँद लगा दिए. विडियो को टीम Team Tarnaldo ने बनाया है और निर्देशन नीयो ने खुद ही किया है |

विडियो लिंक

Exit mobile version