लोगों को भा रहा प्रियंका मेहर का ये गीत, दबा के हो रहा शेयर

0
लोगों को भा रहा प्रियंका मेहर का ये गीत, दबा के हो रहा शेयर

अपने डिफरेंट कंटेंट को लेकर इंडस्ट्री मे अपना अलग रुतबा रखने वाली प्रियंका मेहर से आप लोग जरूर वाकिफ होंगे, प्रियंका को उत्तराखंड का छोटा पैकेट बड़ा धमाका कहा जाता है, अपने गीतों से अच्छे-अच्छों को झूमा देने वाली प्रियंका का इन दिनों एक गीत जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर वो चर्चाओं मे बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल और अनुराधा निराला की मनमोहक आवाज में रिलीज हुआ नया गीत

हिमाद्री फिल्म्स से रिलीज हुआ प्रियंका मेहर का गीत ‘Toh Bola Se‘ इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, LB Shivam Bhatt, Jaguri, Rongpaz, के लिखे से गीत को प्रिंयका की आवाज ने मानो चार चांद लगा दिए हों, उनका यह गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर चढ़ गया था, और देखिए 2020 में रिलीज हुए इस गाने का अभी तक लोगों के बीच बज़ बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: दिल जीत रहा अजय-रूचि की जोड़ी मे आया यह नया गीत, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

युवाओं के टेस्ट के गाने लेकर आने वाली प्रियंका का हर गाना सोशल मीडिया पर आते ही छा जा जाता है, उनके नए ही नहीं बल्कि पुराने गाने भी हर फंक्शन की रौनक की शान बनते हैं, और उनके इन्हीं गीतों मे से एक नाम इस गीत का भी है जिसे लोगों से आज भी खचाखच प्यार मिल रहा है, लाइक, कमेंट के साथ इस गीत को लोग खूब शेयर कर रहे हैं, मिलियन लोगों का पसंदीदा ये गीत अगर आपने अभी तक नहीं देखा तो नीचें दिए लिंक पर क्लिक करें और गीत को इंजॉय करें.

यहां देंखे पूरा गीत:

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ

Exit mobile version