ममता आर्या और राकेश की आवाज में इस गीत को लोग कर रहे पसंद, वीडियो हो रहा वायरल

0
265

कुमाऊनी गीतों से कुमाऊ के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली ममता आर्य और राकेश खनवाल की आवाज अब गढ़वाल के दर्शकों की भी पसंद बन चुकी है। दरअसल, उऩके रिलीज हुए नए कुमाउनी गीत को लोगों द्वारा ऐसी ही प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, जो इस बात का सबूत बनी। उनका यह गीत इस वक्त पूरे उत्तराखंड में छाया हुआ है। 

यह भी पढ़ें: नीती घाटी और यमुनोत्री में बर्फबारी, देखें तस्वीरें

यमुनोत्री फिल्म्स(Yamunotri Films) के बैनर तले ममता आर्य का नया गढ़वाली गीत रिलीज हुआ है, कुमाऊ में अपनी मुधर आवाज के दम पर नाम कमा रही यह गायिका आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जी हां आपको बता दें, कुमाऊ के दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली ममता का नया गढ़वाली गीत इन दिनों सभी की पसंद बना हुआ है, गीत का नाम कच्च कचाट (Kach Kachat) रखा गया है।  Lalit Pandey का लिखा यह गीत है जिसमें आपको ममता आर्या के साथ कुमाऊ की दूसरी मीठी राकेश खनवाल की आवाज का जादू देखने को मिलेगा। साथ ही असीम मंगोली Asheem Mangoli का संगीत गीत में रस का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मिलियन क्लब में शामिल होने को तैयार ये हिट सॉन्ग, चौंकाने वाले हैं व्यूज

वहीं गीत को वीडियो फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया जिसमें हिलीवुड स्टार पन्नू गुसाईं के साथ भावना चुफाल मुख्य किरदार में नजर आई जिसने वीडियो गीत को चार चाँद लगाए जिसके चलते गीत हजारों व्यूज बटोरने में लगा है। वहीं ममता और राकेश उत्तराखंड संगीत जगत का जाना माना नाम हैं, ऐसे में दोनों का साथ आना दर्शकों को खूब भाया। साथ ही गीत को मिल रही प्रतिक्रियाएं बता रही हैं कि लोगों के बीच किस तरह दोनों की आवाज पसंद की जा रही है, वहीं आपको बता दें Deepak Pulsने गीत का फिल्मांकन किया है, Pankaj Bora ने गीत को कोरियोग्राफ किया है।

यहां देखे =

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।