CHAKHULI FILMS के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से नया गीत रिलीज हुआ है, जो इस वक्त हर पहाड़ी की पसंद बना हुआ है, गीत का टाइटल ‘हिट मेरा पहाड़’ रखा गया है, जिसके कॉन्सेप्ट से आप में से कई युवा जरूर रिलेट करते होंगे.
यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड
पहाड़ जहां डीजे गीतों का चलन बढ़कर देखने को मिल रहा है, हर दिन रिलीज हो रहे हजारों गीतों में आपको अधिकतर गीत डीजे की धमाचौकड़ी पर ही देखने को मिलेंगे, जाहिर सी बात है समय के साथ चलना है तो फिर लोगों के टेस्ट पर ही चलना होगा, जिसे देखते हुए RAJPAL MALHOTRA ने अपने नए गीत की रचना की जिसमें उन्होंने चार चांद लगाने के लिए GAJENDRA SAJWAN और KANCHAN BHANDARI की आवाज का सहारा लिया है, जिनकी आवाज दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जा रही है.
यह भी पढ़ें: इस दमाद को पड़ी ‘ससर्वाड़ी’ की आन, मजेदार वीडियो खूब हो रहा वारयल
प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में तैयार इस गीत के वीडियो में दोनों की गायक अपने गीत का अनंद लेते दिखे है, यह गीत बेहद मजेदार है जिसमें प्रेमी अपनी शहर में रहने वाली मॉर्डन प्रेमिका को पहाड़ घूमाने की बात करता है, उनकी इसी बातचीत को लोग पसंद भी कर रहे हैं, जिसे jalam singh negi द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, डोल दमाऊ की धुन पर यह गीत पहाड़ियों को आर्कर्षित कर रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।