दिलों को छू गया पप्पू कार्की का नया गीत ,सुनने के लिए लगातार दर्शकों की भीड़

0

कुमाउनी लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की की कलम से कई रचनाएं हुई जो अमर हो गई लेकिन आज भी समय समय पर उनकी रचनाएं दर्शकों के बीच आती है और हमेशा की भातिं सुर्खियां बटोरना तो आम बात है साथ ही दर्शकों के दिलों में बसाई अपनी जगह को भी ताज कर जाती है l 

यह भी पढ़े : भर्ती परीक्षाओं को लेकर UKPSC का बड़ा अपडेट, पढ़िए

जी हां आपको बता दें लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की और गायिका माया उपाध्य की आवाज में रिकॉर्ड ‘तेरी मेरी माया सुवा‘ गीत रिलीज किया जा चूका है जिसको दर्शकों के बीच Pappu Karki के ओफ्फ्सियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया गया है बता दें कार्की के इस स्वरचित गीत के रिलीजिंग के बाद से ही गीत ने दर्शकों के बीच अपना माहौल बनाना शुरू कर दिया है और एक बार फिर अपने बेहतरीन लिरिक्स के साथ मनमोहक आवाज के चलते दर्शकों को इमोशनल कर दिया और दर्शकों के दिलों में खुद को ज़िंदा कर दिया l

यह भी पढ़े : मंजू नौटियाल की आवाज में नया गीत रिलीज, एक बार फिर झूमे दर्शक

वही बता दें कार्की का यह गीत प्रेम पर आधारित है जिसके बोल माया अमर पर रचे गए है लेकिन जरा गौर से देखा जाय तो इस प्रेम को एक मात्र पप्पू कार्की पर इस्तेमाल करें तो उनकी आवाज और रचनाएं हमेशा अमर रहेंगी भले ही गीत में प्रेमी युगल की बात करी गई हो लेकिन गीत वास्तविकता में पप्पू कार्कीपर बैठता है साथ ही बता दें कि इस शानदार गीत में प्रेमी युगल क्र बेहतरीन किरदार में युवा कलाकार आकाश नेगी व युवा अभिनेत्री रुचिता रावत के द्वारा निभाया गया है जिन्होंने बखूबी स्क्रीन पर एक प्रेम में समर्पित युगल का किरदार निभाया है जो कि किसी भी व्यक्ति के मन में प्यार को जिन्दा कर दे l वही इस वीडियों गीत को लाजवाब संगीत चन्दन के द्वारा दिया गया है और गीत  Director Abbu Rawat  रहें है जबकि गीत की Producer Kavita Karki रही है l  गीत के हिसाब से इस पूरे वीडियो को बखूबी फिल्माया गया है, दर्शक इस गीत के वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कंमेट बॉक्स में अपने दर्द को जाहिर भी कर रहें है l

यह भी पढ़े  : सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा,टूटा पंत के फैंसों का दिल

कुमाऊंनी गीतों के स्टार कलाकार के रूप उभरे पप्पू कार्की जिन्होंने बेहद कम समय में उत्तराखंड के लोकगायकि जगत में अपनी पहचान बनाई थी, जिनके गीतों का दर्शक को बेसब्री से इंतजार रहता था, उत्तराखंड के लीजेंडरी सिंगर पप्पू कार्की (Pappu Karki) जिनका करियर उभर ही रहा था, दर्शकों से उनको खूब प्यार मिल रहा था  है, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, 34 साल की उम्र मे उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कहा, आज भले ही वे हमारे बीच नहीं रहे लेकिन समय समय पर उनके लिखें  बेहतरीन गीत अपनी याद दिला ही देते है l

यहां ले गीत का आंनद –

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए  –

 

 

Exit mobile version