Namaste Films जो हर बार अपने फैंस के लिए विविक्त तरह के गीतों की प्रस्तुति लेकर आता है, ठीक इस बार भी हाल ही में प्रोडक्शन अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आया, जिसमें इस बार उनकी तरफ से अपने नए गीत में उत्तराखंड के रॉकस्टार गजेंद्र राणा और हिट जोड़ी अनिशा रांगड़ और केशर पंवार की आवाज का तड़का लगाया गया जो दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: धनराज का नया गीत रिलीज, दिखी जीजा-साली की शरारत भरी मस्ती
हाल ही में नमस्ते फिल्म्स से मेरू समधी गीत रिलीज किया गया, इस गीत में पहली बार रॉकस्टार गजेंद्र राणा, चर्चित जोड़ी केशर पंवार और अनिशा रांगड़ की आवाज एक साथ किसी गीत में दर्शकों को सुनने को मिली जिसकी बदौलत यह गीत उनके बीच हिट भी साबित हुआ, अब इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही रिलीज हुए इस गीत को कुछ ही दिनों में 1 लाख बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: मेरी गाड़ी गीत का पार्ट – 2 रिलीज, झूम रहें दर्शक
यह गीत समधी- समधन के रिस्ते पर आधरित है, जिसमें इस रिस्ते के बीच होते हंसी- मजाक को दर्शया गया है, वीडियो में पन्नू गुंसाई के साथ Sushma Vyas की जोड़ी देखने को मिली, जिसमें सह कलाकार की भूमिका में Harshpati Rayal दिखे, सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदार से सभी को खूब हंसाया, जिसे देखते हुए लोग इस गीत को बौछार भर प्यार दे रहे हैं, वहीं बताते चले इस गीत का निर्देशन से लेकर फिल्मांकन का जिम्मा आरुण फारसी ने संभाला, जिसे प्रोड्यूस Simple Ji वा Prakash Gusain द्वारा किया गया है
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए