अन्नू अनिशा की आवाज में पन्नू नताशा के ठुमकों ने इस गीत को बनाया मसालेदार, वीडियो वायरल

0

टिहरी गढ़वाल के युवा गायक अन्नू रावत और युवा गायिका अनीशा रांगड़ उत्तराखंड संगीत में अपनी गायिकी से अलग पहचान बना चुके है । कुछ साल पहले म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने संगीत करियर की शुरुआत करने वाले अन्नू और अनिशा अब तक कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं,और सभी हिट भी रह चुके है अब इसी कड़ी में टिहरी के चर्चित गायकों का नया गीत ‘Priya’ जारी हो चूका है जो एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है l 

यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार ने नागराज भगवान को किया खुश, सुन झूमे दर्शक

जी हां युवा गायक अन्नू रावत और अनिशा रागड़ का हाल ही में जारी हुआ नया गढ़वाली वीडियो गीत ‘Priya’ यूट्यूब के दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,जिसे टॉप वन यूट्यूब चैनल नमस्ते फिल्म के बैनर तले जारी किया गया है अन्नू रावत के साथ Aman Negi Suri ने गीत की रचना की है जिसमें ठुमकेदार संगीत DJ A Virus ने दिया है,वही लिखने के साथ an suri ने गीत में जबरदस्त रैप का तड़का भी लगाया है, जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है l

यह भी पढ़े : जोशीमठ में दरार के बाद अब नैनीताल में खतरा, पर्यटकों की एंंट्री हुई बंद

वही जारी हुए वीडियो गीत में दशकों से दर्शकों के दिल में डेरा किए बैठे पंन्नु गुसाई के साथ अपने जबरदस्त डांस मूव्स और अभिनय के बलबूते युवाओं के दिलों में खंजर भोके राज कर रही नताशा शाह मुख्य भूमिका में नजर आई हैं,वीडियो का फिल्मांकन Devendra Negi ने किया है, और पुरे गीत का डायरेक्शन अजय भारती के द्ववारा किया गया है l रातों रातों दर्शकों की टॉप प्लेलिस्ट में शामिल हुए गीत की हजारों वजह रही है जिसका अंदाज आप सिंगर्स से लेकर एक्ट्रेसों के नामों को सुन खुद ही लगा लिया होगा l

यहां सुने गीत –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version