पन्नू गुसाईं को आई पधानों की नौनी पसंद, जानिए क्या पूरी होगी इनकी लव स्टोरी 

0
पन्नू गुसाईं को आई पधानों की नौनी पसंद, जानिए क्या पूरी होगी इनकी लव स्टोरी 

वैसे उत्तराखंड हो या कोई भी शहर पर आमतौर पर गीत प्रेम प्रसंग पर ही बनते आए है लेकिन जिन शब्दों से लेकर स्वरों का जादू प्रेम माया में चलता है तो वह उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री जहां प्रेम को ऐसे अनूठे शब्दों में व्यक्त किया जाता है की गीत हर शहर के लोगों के दिलों में राज करने लग जाते है l और कुछ ऐसा ही प्रेम पर आधारित गीत अपनी और दर्शकों को लगातार खींचे जा रहा है l 

यह भी पढ़े : वरदान है तुलसी, पत्तियों से मिलते हैं ढेरों फायदे

जी हां में बात कर रही हूँ हाल ही में रिलीज हुए गीत Padhano Ki Nauni (पधानों की नौनी) जिसके मीठे स्वरों ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर मिठास को जिन्दा कर दिया है डीजे पैटर्न के चल रहें इस दौर में इस गीत ने पुरानी यादों को ताजा कर दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ दी है l

यह भी पढ़े : अनिशा रांगड़ का नया गीत ‘सुरभी’ रिलीज, गायिकी की हो रही तारीफ

साथ ही आपको बता दें की इस खूबसूरत गीत को उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन गायिका अनिशा रांगड़ Anisha Ranghar व गायक दिनेश नेगी (Dinesh Negi ) की मधुर आवाज में सजाया गया है जिन्होंने अपनी मीठी आवाज का जादू इस गीत में चलाया l वही इस गीत के शानदार लिरिक्स Ganesh Viran के द्वारा लिखें गए है,साथ ही इस मनमोहक गीत पर अपना गुड़ सा मीठा संगीत Amit Saagar के द्वारा दिया गया है जिन्होंने गीत में रही बची कसर को भी पूरा किया है l

यह भी पढ़े :आखिरकार प्रभास और अपने रिस्ते पर खुलकर बोलीं कृति सेनन, फैंस का टूटा दिल

वही बात करें गीत की स्टार कास्ट रही जोड़ी की जिसने इस प्यार रूपी गीत में खुद को भिगोकर दर्शकों के सामने रखा है तो वह कोई और नहीं बल्कि आप सभी मनपसंद जोड़ी रही है जी हां उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी कलाकार पन्नू गुसाईं और शालिनी सुंदरियाल की जिन्होंने अपने शालीनता भरे अंदाज में दर्शकों को गीत को देखने पर और भी ज्यादा मजबूर कर दिया l साथ ही बात करें गीत में दिए सहयोग की तो इस गीत का फिल्मांकन कार्य नागेंद्र प्रसाद Nagendra prasad के द्वारा किया गया है जबकि गीत के प्रोडूसर जस पंवार jas Panwar रहें l

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।

 

 

Exit mobile version