मेरा सिपैजी – फौजी के दमदार किरदार में नजर आए पन्नू गुसाईं, म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल।

0
840
फौजी के दमदार किरदार में नजर आए पन्नू गुसांई,मेरा सिपैजी म्यूजिक वीडियो हो रहा वायरल।

उत्तराखंड के सुपरस्टार पन्नू गुसाईं का नया वीडियो मेरा सिपैजी (Mera Sipaiji) रिलीज हो गया है. दर्शक पन्नू को फौजी के किरदार में खूब पंसद कर रहे हैं. वीडियो को रज्जी फिल्म्स ने यूट्यूब पर जारी किया है.

यह भी पढे़ं: केशर अनिशा की जुगलबंदी में नया गीत रिलीज़,दर्शकों की मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया।

हाल ही में यूट्यूब पर मेरा सिपैजी (Mera Sipaiji) म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. जिसमें पन्नू गुसाई फौजी के किरदार में नजर आ रहे हैं. पन्नू के इस नए अवतार को दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं साथ ही कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूं तो पन्नू हर बार नए किरदार के साथ नए अंदाज में नजर आते हैं औऱ उनके हर अंदाज को दर्शक खूब प्यार देते हैं. वीडियो में पन्नू गुसाईं के साथ अभिनेत्री शिवानी भंडारी उनकी पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं. दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय को बड़ी सादगी के साथ स्क्रीन पर पेश किया है.

यह भी पढ़ें: इस साल का सबसे हिट वीडियो गीत बना झुमकी,झुम-झुम की धुन पर जमकर थिरके दर्शक।

मेरा सिपैजी (Mera Sipaiji) गीत को अजय नौटियाल और रेशमा शाह ने स्वर दिए हैं. वी केश ने दमदार म्यूजिक दिया है. इस गीत की धुन को पारंपरिक धुन की तर्ज पर तैयार किया है. वीडियो में ड्रोन शॉट्स विवेक कप्रवाण ने लिए हैं. बेहतरीन फिल्मांकन रज्जी गुसाईं द्वारा किया गया है. दिशा-निर्देशन के साथ ही वीडियो संपादन का काम भी रज्जी गुसाईं ने बखूबी संभाला है. म्यूजिक वीडियो का निर्माण रज्जी फिल्म्स के अतंर्गत किया गया है.

यह भी पढ़ें: युवा गायक मनमोहन गौनियाल ने गाया स्वर्गीय राही का लोकप्रिय गीत ,देखें आप भी।

वीडियो में उत्तराखंड के परिधान और जब एक फौजी घर आता है तो उसकी क्या अनुभूति होती है औऱ उस दौरान घर का परिवेश कैसा होता है, दिखाया गया है. साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति और खूबसूरती को फिल्माया गया है. म्यूजिक वीडियो की शूटिंग रूद्रप्रयाग के भणज, चंद्रनगर औऱ अगस्त्यमुनि की हसीन वादियों में की गई है. वीडियो में पन्नू खेतों में हल चलाते हुए भी नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब संजय भंडारी का हुआ बेड़ागर्क,तो वीडियो वायरल होने से कौन रोक सकता है।

अगर आपने अभी तक बेदह खूबसूरत म्यूजिक वीडियो मेरा सिपैजी नहीं देखा है तो अभी देखिए।

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यब पर सब्सक्राइब करें।