पन्नू गुसाईं को आई पसंद अपनी ठेठ पहाड़न, कुछ ऐसे की तारीफ

0
460
पन्नू गुसाईं को आई पसंद अपनी ठेठ पहाड़न, कुछ ऐसे की तारीफ

उत्तराखंड के चर्चित अभिनेता पन्नू गुसाईं का हाल ही में रिलीज हुआ नया गीत ‘ठेठ पहाड़न’ जिसमें पन्नू के नए अंदाज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है,और लगातार दर्शक उनके इस नए अंदाज के साथ ही इस नए गीत को भी खूब पसंद कर रहें है l  वही इस गीत ने रिलीज होने के बाद से अब तक यूट्यूब पर काफी अच्छा व्यूज का आकड़ा बटोर लिया है l 

यह भी पढ़े :  जमकर वायरल हो रहा है सीमा पंगरियाल का नया गीत ‘दरोल्या,आप भी लें आंनद 

उत्तराखंड के चर्चित गायक अर्जुंन भगवान (arjun bhgwan) ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गीत दिए है और उनके सभी गीत सुपर डुपर हिट रहते है और अब इसी कड़ी में उनका नया गीत ठेट पहाड़न रिलीज हो गया है जो की दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है, वही गीत की बात करू तो गीत नई धुन,नई कहानी के साथ बेहद ही अलग अंदाज में रिलीज़ किया जा चुका है, लेकिन गीत को अलग रूप देने का काम करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आप सभी लोगों की पहली और आख़िरी पसंद बने रहने वाले व्यक्ति है l

यह भी पढ़े मंजू नौटियाल लगातार मचाए जा रही है धमाल, अपने नए नए गीतों से कर रही है दर्शकों के दिलों पर वार 

जी हां में बात कर रही हूं उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के नामी कलाकार पन्नू गुसाई की जो हमेशा ही अपने शानदार अभिनय के चलते दर्शकों के दिलों में राज करते आ रहें है वही उनके इस म्यूजिक वीडियो में पन्नू गुसाईं के साथ दिव्या बधानी (divya badhani) नजर आ रही है l जिसमें दोनों कलाकार अभिनय के साथ-साथ शानदार डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यूं तो पन्नू मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जो आए दिन किसी न किसी वीडियो में नजर आ जाते हैं और उनके हर अंदाज को दर्शक काफी पंसद करते हैंl  साथ ही दिव्या बधानी ने अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना दिया है l

यह भी पढ़े :  स्याली सिलोरा के बाद प्यारी बागुड़ी से घर- घर में छाए संजय भंडारी, वीडियो वायरल

वही इस खूबसूरत गीत के लिरिक्स Lyrics जयदेव मीनन (Jaydev Minan) द्वारा लिखे गए है और इस तड़क भड़क के गीत में अपना outstandig Music शैलेन्द्र शैलू (Shailendra Shailu) द्वारा दिया गया है l वही गीत के Director  Vijay Bharti रहें और गीत को Produced जस पंवार (Jas Panwar) द्वारा किया गया है, और आपने इस गीत को अभी तक भी नहीं सुना तो आप तुरंत यूट्यूब पर जाकर इस गीत का आनद ले सकते है l साथ ही इस गीत का लिंक आपको हमारी खबर के नीचे भी देखने को मिलेगा l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।