‘गौरख्यों की बांद सिरा’ गीत में पन्नू और अदिति की जोड़ी ने जमाया रंग, देखें रिपोर्ट

0
316
'गौरख्यों की बांद सिरा' गीत में पन्नू और अदिति के जोड़ी जमाया रंग, देखें रिपोर्ट

हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के बैनर से गीत गौरख्यों की बांद सिरा(Gorkhyon Ki Baand Shira) रिलीज हुआ, जिसे छतर सिंह(Chatar Singh) ने अपनी आवाज दी है, पन्नू गुसाईं( Pannu Gusain) एवं अदिति उनियाल( Aditi uniyal) की जोड़ी में आए इस गीत को यूट्यूब पर कई व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: प्रमोद का गीत ‘रूपला बांद’ बन रहा दर्शकों की पसंद, देखें रिपोर्ट

उत्तराखंडी गायक छतर सिंह जिनकी आवाज में आप कई उत्तराखंडी गीतों को सुन चुके होंगे, जिनके गीतों को दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं, और इस गीत मे भी छतर की गायिकी को पसंद किया गया, हार्दिक फिल्म्स से रिलीज हुए इस गीत में पन्नू एवं अदिति की जोड़ी नजर आई.

यह भी पढ़ें: ‘हम कुशल छोऊ मां जी’ गीत ने बटोरे लाखों व्यूज, देखें रिपोर्ट। 

बता दें कि इस गीत को विजय भारती ने डायरेक्ट किया है, जिसमें पन्नू एवं अदिति मुख्य भूमिका में नजर आए दोनों ही मंजे हुए कलाकार हैं, गीत में पन्नू अदिति की सुंदरता और उसकी बनाई दरू की तारीफ करते नजर आए, दोनों ही कलाकार इससे पहले कई उत्तराखंडी गीतों मे नजर आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला, गीत में सभी कलाकार उत्तराखंडी पहनावे में बेहद सुंदर दिख रहे हैं,बता दें कि गीत का फिल्मांकन बबलू जंगली ने किया है प्रोड्यूस गोविंद कंडारी ने किया है, वहीं यूट्यूब पर इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं.

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।