उत्तराखंड के लिए गौरव,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से सम्मानित होंगे पांडे दंपत्ति।

0
744
pandey-couple-will-be-honoured-with-ustad-bismillah-khan-award-a-pride-for-uttarakhand-music

उत्तराखंड संगीत जगत के लिए गर्व का पल है,बीते कुछ सालों से उत्तराखंड के कलाकार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार लेकर उत्तराखंड के लोकसंगीत को बढ़ावा दे रहे हैं और पहाड़ के संगीत को अलग पहचान मिल रही है,पदमश्री से सम्मानित हो चुके प्रीतम भरतवाण,उस्ताद बिस्मिलाह खान पुरस्कार से अब तक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी,वीरेंद्र राजपूत,रेशमा शाह पुरस्कृत हो चुके हैं,अब इसी श्रेणी में श्रीनगर निवासी पांडे दम्पति डॉ संजय पांडे और लता पांडे जुड़ चुके हैं जिन्हें अब वर्ष 2022- 2023 के लिए उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार मिलने जा रहा है।

pandey-couple-will-be-honoured-with-ustad-bismillah-khan-award-a-pride-for-uttarakhand-music

पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में जमीन लेकर बुरे फंसे मनोज बाजपेई,शासन ने भेजा नोटिस।

राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी हर वर्ष संगीत,नाटक एवं कला के क्षेत्र  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों को सम्मानित करती है,इस वर्ष भी संगीत नाटक अकादमी देशभर के कलाकारों को सम्मान देने जा रही है बीते दिन संगीत नाटक अकादमी ने इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा की,ख़ुशी तब और बढ़ गई जब इस लिस्ट में उत्तराखंड के दो कलाकारों के नाम शामिल हुए,श्रीनगर के रहने वाले डॉ संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी लता तिवारी पांडे उत्तराखंड के लोकसंगीत एवं नृत्य के क्षेत्र में वर्ष 2022 -2023 के लिए उत्साद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे।

पढ़ें यह खबर: वैकुंठ चतुर्दशी: दो भगवान, एक पूजा, अनंत लाभ

आगामी 22 नवम्बर को नई दिल्ली स्थित डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर जनपथ में उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार सम्मान का आयोजन होगा,डॉ संजय पांडे और डॉ लता तिवारी पांडे दोनों ही पेशे से संगीत के शिक्षक हैं और उत्तराखंड की पारम्परिक गायन शैली को आगे बढ़ा रहे हैं,इनके चैती गीत काफी पसंद किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर वायरल गीत ‘राधा’ भी इन्हीं की रचना है।

पढ़ें यह खबर: इगास के दिन केशर पंवार का नया गीत रिलीज़,टायटल ने खींचा दर्शकों का ध्यान।

डॉ संजय पांडे हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में लोककला एवं संस्कृति निष्पादन केंद्र में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं वहीँ डॉ लता तिवारी पांडे बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ही संगीत की शिक्षिका हैं,पांडे दम्पति अपने गायन से उत्तराखंड की लोकपरम्परा को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं।

हिली न्यूज़ और समस्त उत्तराखंड संगीत प्रेमियों की ओर से डॉ संजय पांडे और डॉ लता तिवारी पांडे को ढेर सारी शुभकामनाएं,आपकी संगीत साधना यूँही ही निरंतर आगे बढ़ती रहे।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।