एक ही तो दिल है पांडवाज, कितनी बार जीतोगे,धुयाँल लग गई पूरे गढ़वाल में।

0
200

शीर्षक देखकर आप जान ही गए होंगे कि आज हम किस बारे में बात कर रहे हैं,उत्तराखंड संगीत जगत के पांडवाज के कंधे और मजबूत होते जा रहे हैं चलिए आपको मुहावरे नहीं सरल शब्दों में बता देते हैं कि जैसा इनका नाम वैसे ही इनके काम में निखार आता जा रहा है पहले ग्रेट थे लेकिन अब ग्रेटेस्ट बोल सकते हैं,कल शाम को इनके ऑफिसियल चैनल से उत्तराखंड की पारम्परिक विधा का एक गीत “धुयाँल” रिलीज़ हुआ और इसका धुआँ सुबह होते होते पूरे गढ़वाल में फ़ैल गया।

pandavaas-there-is-only-one-heart-how-many-times-will-you-dhunyaal-winengulfed-entire-garhwal

पढ़ें यह खबर: रुद्रप्रयाग के दुकानदार की लगी लॉटरी, फैंटेसी एप्प पर 49 लगाकर बनाए करोड़।

पांडवाज से आप सभी भली भांति परिचित हैं,उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत में इनका नाम बड़े ही आदर और सम्मान से लिया जाता है,इनके काम के प्रति लगन देखते ही बनती है,ना कोई शोर गुल ना धूम धाम चुपके से आएंगे और आपको कुछ ऐसा दे जाएंगे जो आपकी सोच से भी परे हो।ऐसी ही एक लोककथा को पांडवाज ने नए कलेवर में प्रस्तुत किया है,श्रद्धा कुहुप्रिया की आवाज और जीतू बगड्वाल की कथा जब एक सुर में बंधी तो जिसने भी इसे देखा और सुना उसके पास प्रसंशा के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं बचता।

पढ़ें यह खबर: राजुला मालूशाही : उत्तराखंड की एक अमर प्रेम कथा

अगर आप जीतू बगड्वाल की कहानी से परिचित हैं तो अच्छी बात हैं अगर अब तक नहीं सुनी या देखी तो आपको पांडवाज की ये रचना जरूर देखनी चाहिए वहां पर आप इतनी मधुर आवाज के साथ आसानी से समझ पाएंगे,स्वतंत्र संगीत शिल्पशाला का इस वीडियो में बेहतरीन तरीके से उपयोग किया गया है,वीडियो देखकर आपको समझ आ जाएगा कि एक म्यूजिकल बैंड कितनी खूबसूरत प्रस्तुति लेकर आया है,एक एक वाद्ययंत्र की धुन आपको मोहित कर लेगी।साधारण सी दिखने वाली लोकेशन को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है ये इस वीडियो के निर्देशक ने साबित कर दिया है।

पढ़ें यह खबर: इंदर आर्या का नया धमाकेदार कुमाऊंनी गीत रिलीज, दर्शक खूब कर रहे पसंद

जैसा कि आप जानते ही हैं पांडवाज के श्रोता उत्तराखंड में ही नहीं देशों विदेशों में भी हैं इसीलिए गीत का हिंदी में रूपांतरण भी किया गया है.ये पहला एपिसोड है और इसने ही इतना सब कुछ जाहिर कर दिया तो आने वाले एपिसोड की कल्पना मात्र से ही जिज्ञासा बढ़ती जा रही है,इन्तजार करेंगे और देखेंगे कि ये प्रतिभाशाली युवा और क्या लेकर आते हैं।

पढ़ें यह खबर: Valentine’s Day के मौके पर रिलीज हुआ रेशमा-धनराज शौर्य का नया गीत, यहां देखें वीडियो

श्रद्धा कुहुप्रिया का नाम उत्तराखंड संगीत प्रेमियों ने पहली बार सुना होगा और सुनेंगे ही क्योंकि ये उनका पहला गढ़वाली गीत है और यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि कोई पहली बार इतना खूबसूरती से कोई कैसे गा रहा है,गीत को भरत सिंह रावत एवं श्रद्धा कुहुप्रिया ने मिलकर लिखा है और इसमें संगीत ईशान डोभाल का है,वैसे आपको बताते चलें कि श्रद्धा कुहुप्रिया संगीत जगत में जाना पहचाना नाम हैं उनके कई गीत यूट्यूब पर उपलब्ध हैं तो आप भी इस बेहतरीन प्रस्तुति का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।